10 PHOTOS में देखें करीना कपूर की ननद का आलीशान घर, कोने-कोने से झलकता है नवाबी अंदाज

एंटरटेनमेंट डेस्क. करीना कपूर (Kareena Kapoor)  की ननद सोहा अली खान (Soha Ali Khan) आज यानी 4 अक्टूबर को अपना 44 जन्मदिन मना रही है। नवाबों के खानदान से ताल्लुक रखने वाली सोहा का फिल्मी सफर खास नहीं रहा। उन्होंने जितनी भी फिल्मों में काम किया, उनमें से करीब-करीब सभी फ्लॉप ही साबित हुई। हालांकि, सोहा अभी भी एक्टिंग की फील्ड में एक्टिव है। बता दें कि वे ज्यादातर इन दिनों वेब सीरीज में ही काम कर रही है। करियर के अलावा सोहा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वे पति कुणाल खेमू (Kunal Khemu) और बेटी इनाया के साथ मुंबई के एक शानदार अपार्टमेंट में रहती है। वे अक्सर अपने अपने इस आलीशान की घर की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती है। उनके घर का कोना नवाबी अंदाज को बयां करता है। नीचे देखें सोहा अली खान के लग्जीरियस घर की 10 बेहतरीन PHOTOS...

Asianet News Hindi | / Updated: Oct 04 2022, 07:00 AM IST
110
10 PHOTOS में देखें करीना कपूर की ननद का आलीशान घर, कोने-कोने से झलकता है नवाबी अंदाज

सोहा अली खान आखिरी बार सिल्वर स्क्रीन पर 2018 में आई फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 में नजर आई थी। इसके बाद उन्होंने वेब सीरीज में काम किया।

210

आपको बता दें कि इस साल सोहा दो वेब सीरीज कौन बनेगी शेकावती और हश हश में नजर आई। इन दोनों ही वेब सीरीज में सोहा के काम को पसंद किया गया।

310

सोहा अली खान पति कुणाल खेमू और बेटी इनाया नौमी के साथ लिकिंग रोड स्थित सुंदर विला अपार्टमेंट की 9वीं मंजिल पर रहती है। उनका घर अंदर से दिखने में बेहद शानदार है।
 

410

कम ही लोग जानते है कि सोहा अली खान ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद बैंक में नौकरी करनी शुरू की थी। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2004 में की थी।

510

सोहा अली खान ने फिल्म दिल मांगे मोर से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म में उनके साथ शाहिद कपूर और आयशा टाकिया लीड रोल में थे।

610

हालांकि, सोहा अली खान को आमिर खान और आर माधवन की फिल्म रंग दे बसंती से पहचान मिली थी। ये फिल्म 2006 में आई थी। 

710

आपको बता दें कि सोहा अली खान काफी पढ़ाकू रही है। और यही वजह है उनके घर पर भी ढेर सारी किताबें देखने को मिलती है। उन्होंने किताब लिखी भी है।

810

सोहा अली खान अक्सर बेटी के साथ घर पर मस्ती करते टाइम स्पेंड करती है। उनकी बेटी इनाया काफी क्रिएटिव है और ड्राइंग पेटिंग बनाती रहती है।

910

सोहा अली खान ने अपने घर को बहुत ही करीने से सजा रखा है। इतना ही नहीं उनके घर की दीवारों को कई शानदार पेटिंग्स भी देखने को मिलती है।

1010

सोहा ने अपनी बेटी इनाया के खेलने के लिए एक अलग से रूम डेकोरेट करवाया है। इस रूम को उन्होंने कई कलर्स से सजाया है। यहां इनाया अक्सर पापा के साथ खेलती नजर आती है।

 

ये भी पढ़ें

8 PHOTOS: नाती से लिपटी दिखी काजोल की मां तो एक फ्रेम में नजर आई अजय देवगन की पत्नी-सास और साली

FLOP आमिर-अक्षय-रणबीर से इस मामले में पीछे ऋतिक-सैफ, जानें BOX OFFICE पर इन 10 फिल्मों का हाल

ऐसी है BAHUBALI के कट्टपा की फैमिली, खूबसूरती में हीरोइनों को मात देती है बेटी तो बेटा करता है ये काम

SEX-हॉटनेस और थ्रिलर का महाडोज लेकर आ रही ये वेब सीरीज और फिल्म, इस एक्टर ने पंगा लेंगे अक्षय कुमार

जया ने आखिर क्यों कहा पति अमिताभ बच्चन को बुड्ढा, हैरान करने वाली है वजह, सुनकर चकरा जाएगा माथा

तलाक के बाद Ex पति अरबाज खान के साथ रिश्ते पर ऐसा क्या कह गई मलाइका अरोड़ा सुनकर सभी को लगा झटका

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos