इनको देखते ही घबरा गया करीना कपूर का बेटा, फटी की फटी रह गई आंखें, उधर मोबाइल में बिजी दिखी बेबो

Published : Oct 21, 2021, 08:49 AM IST

मुंबई. बीती रात करीना कपूर (Kareena Kapoor) अपनी खास दोस्त अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) के बेटे के बर्थडे में शामिल होने दोनों बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) और जेह अली खान (Jeh Ali Khan) के साथ पहुंची थी। तैमूर जहां मम्मी करीना के साथ कार में था वहीं, जेह नैनी के साथ दूसरी कार में था। जेह को देखते ही मीडिया फोटोग्राफर्स फोटोज क्लिक करने लगे। लेकिन कैमरों की फ्लैश लाइट देख जेह खैफ खा गया और उसकी आंखे फटी की फटी की रह गई। खौफ खाए जेह की कई सारी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग कैमरामैन को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। नीचे देखे जेह-तैमूर और करीना कपूर की फोटोज और लोगों द्वारा किए गए कमेंट्स...

PREV
18
इनको देखते ही घबरा गया करीना कपूर का बेटा, फटी की फटी रह गई आंखें, उधर मोबाइल में बिजी दिखी बेबो

जेह अली खान मम्मी करीना कपूर के बजाए कार में नैनी की गोद में बैठे नजर आए। महज 8 महीने के जेह के लिए कैमरा फेस करना आसान नहीं है। वे इन चीजों को समझने में अभी काफी छोटे है। अचानक कैमरों की फ्लैश लाइट देख जेह बहुत ज्यादा डर गया।

28

जेह अली खान को इस हालत में देख सोशल मीडिया पर लोग फोटोग्राफर्स को जमकर लताड़ रहे हैं। एक ने गुस्से में लिखा- उसकी आंखों पर फ्लैश लाइट चमकाना बंद करो। एक अन्य ने कमेंट किया- बच्चा डर गया इस रिपोटरों की वजह से। एक ने लताड़ लगाते हुए लिखा- फ्लैश लाइट उसकी आंखों को नुकसान पहुंचा सकती है।

38

इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए। एक ने लिखा- अरे, बेचारा बच्चा डर रहा है। एक अन्य ने लिखा- बच्चे को तो कम से कम अकेला छोड़ दो, वो डर रहा है। एक बोला- बच्चे की आंखों पर फ्लैश मार रहे हो शरम करो।

48

करीना कपूर इस दौरान टाइट टॉप और जीन्स में नजर आई। उनके बाल खुले थे और उन्होंने गॉगल भी लगा रखा था। वहीं, तैमूर काले रंग की टी-शर्ट में नजर आया।

58

मीडिया फोटोग्राफर्स को देखते ही करीना कपूर खुद को कार की सीट के पीछे छुपाने की कोशिश करती नजर आई। इस दौरान वे बिना मेकअप नजर आई।

68

बता दें कि हाल ही में करीना कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म लालसिंह चड्ढा की शूटिंग पूरी की है। रिपोर्ट्स की मानें तो वे जल्दी ही सुजॉय सरकार के साथ नई फिल्म शूट करेंगी।

78

दोस्त की बर्थडे पार्टी में शामिल होने जा रहे तैमूर भी कैमरामैन से बचते नजर आए। करीना कपूर ने इस दौरान बेटे की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए उसे मास्क पहना रखा था।

88

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) भी अमृता अरोड़ा के बेटे की बर्थडे पार्टी में शामिल होने पहुंचे। कार में बैठे अर्जुन किसी से मोबाइल पर बात करने में बिजी दिखे।

 

ये भी पढ़े-

अपनी पीठ की नुमाइश करती दिखी ये हीरोइन तो करीना कपूर की होने वाली भाभी संग इस हाल में दिखे अर्जुन कपूर

कार के अंदर से ही कैमरे को घूरता दिखा करीना कपूर का छोटा बेटा, इस बार मां नहीं इनकी गोद में आया नजर

जब सिर्फ टॉवल पहनकर डांस करने काजोल को किया गया था मजबूर, न चाहते हुए भी करना पड़ा था वो काम

टाइट कपड़ों में दिखे करीना कपूर के मोटे-मोटे हाथ, चाय पीते घर के बाहर स्टाइल मारती आई नजर, PHOTOS

बिना मेकअप बदली मलाइका अरोड़ा के चेहरे की रंगत, आंखों में उदासी लिए आधी रात यहां आई नजर, ये भी दिखे

आखिर ऐसा क्या हुआ काजोल सरेआम लड़ भिड़ी बहन से, बेटियों को झगड़ता देख मां को उठाना पड़ा ऐसा कदम

 

 

Recommended Stories