मुंबई. करीना कपूर (Kareena Kapoor) रविवार को अक्सर अपनी फैमिली के साथ रविवार को सुबह-सुबह ही घूमने निकल जाती है। आज भी वे पति सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) के साथ नजर आई। इस दौरान के कुछ वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। इनमें देखा जा सकता है कि तैमूर अपने पापा सैफ पर गुस्सा निकालते और उन्हें डराते नजर आ रहे हैं। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि तैमूर ने पापा को ऐसा डराया कि सैफ गिरते-गिरते बचे। बता दें कि तैमूर किसी बात को लेकर नाराज थे। वहीं, दूसरी ओर करीना कपूर पति और बेटे से बेखबर फैन्स के साथ सेल्फी क्लिक कराने में बिजी नजर आई। नीचे देखें और कौन-कौन से सेलेब्स मुंबई की किन जगहों पर नजर आए...
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही तैमूर कार से नीचे उतरे वे किसी बात को लेकर पापा से नाराज हो गए। इतना ही नहीं वे सैफ पर गुस्सा निकालते भी दिखे और फिर चुपचाप चलने लगे।
29
करीना कपूर को कुछ फैन्स बहुत ज्यादा एक्साइटेड हो गई और उनके साथ सेल्फी क्लिक करने लगी। वहीं, वे सैफ के साथ फोटोज लेने की कोशिश कर रही थी उन्होंने उन्हें दूर हटने के लिए कहा और गाड़ी का गेट बंद कर दिया।
39
करीना कपूर इस दौरान सिम्पल कपड़ों में भी डैशिंग दिख रही थी। उन्होंने सफेद टी-शर्ट और काले रंग का लोअर कैरी कर रखा थी। वहीं, तैमूर भी सफेद टी-शर्ट और पैंट में नजर आए।
49
यामी गौतम (Yami Gautam) अपनी फिल्म A Thursday की स्क्रीनिंग के दौरान नजर आई। इस दौरान उन्होंने नीले रंग की शॉर्ट ड्रेस बैकलेस ड्रेस पहन रखी थी, जिसमें वे थोड़ी अनइजी नजर आई।
59
सफेद कुर्ता, टाइट बाल और बड़े-बड़े ईयरिंग्स पहने नेहा धूपिया (Neha Dhupia) एक इवेंट में स्पॉट हुई। इस दौरान उन्होंने फोटोग्राफर्स को जमकर पोज दिए।
69
डायरेक्टर अहमद खान (Ahmed Khan) अपनी फैमिली के साथ एयरपोर्ट पर नजर आए। सभी ने सेफ्टी को देखते हुए मास्क पहन रखे थे। खान ने फैमिली के साथ पोज भी दिए।
79
अशोक पंडित और अनुपम खेर एक पार्क के शुभारंभ के मौके पर नजर आए। दोनों ने मुस्कराते हुए कैमरामैन को पोज दिए। आपको बता दें कि अनुपम जल्द ही फिल्म द कश्मीर फाइल्स में नजर आने वाले हैं।
89
राजकुमार राव (Rajkumar Rao) की पत्नी पत्रलेखा दोस्तों के साथ मस्ती करती स्पॉट हुई। इस दौरान बिना मेकअप नजर आई पत्रलेखा ने कैमरामैन को पोज भी दिए।
99
मनोज बायपेजी और सोनल चौहान एयरपोर्ट पर नजर आए। मनोज इस दौरान बालों में हेयरबैंड लगाए दिखे। वहीं, सोनल पीले रंग का शॉर्ट टॉप और सफेद पैंट में स्पॉट हुई।