मम्मी- पापा को घर छोड़ छोटे भाई संग टहलने निकलने Taimur Ali Khan, इधर गुस्से में नजर आए Salman Khan

मुंबई. फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों कई सेलेब्स जहां अपनी फैमिली के साथ एन्जॉय कर रहे हैं वहीं, कुछ स्टार्स ऐसे भी है जो अपनी फिल्मों की शूटिंग को पूरा करने में जुटे हैं। वहीं, कई सेलेब्स लंच-डिनर और पार्टीज इवेंट्स भी एन्जॉय कर रहे हैं। इसी बीच करीना कपूर (Kareena Kapoor) के दोनों बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) और जेह अली खान (Jeh Ali Khan) अपनी ही मस्ती में मस्त दिखे। दोनों बेटे मम्मी-पापा के बगैर घूमते जाते नजर आए। उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही, जिसमें तैमूर नैनी का हाथ थामे दिख रहे हैं तो जेह नैनी की गोद में नजर आ एरहे हैं। नीचे देखें अन्य सेलेब्स की फोटोज जो मुंबई की अलग-अलग जगहों पर स्पॉट हुए...

Asianet News Hindi | Published : Nov 24, 2021 8:33 AM IST
19
मम्मी- पापा को घर छोड़ छोटे भाई संग टहलने निकलने Taimur Ali Khan, इधर गुस्से में नजर आए Salman Khan

सामने आई फोटो में देका जा सकता है कि तैमूर काले रंग की टी-शर्ट पहने दिख रहे हैं। उनकी टी-शर्ट पर बिग-ब्रदर लिखा हुआ। वहीं, जेह मुंह में खिलौना दबाते नजर आ रहे हैं। 

29

सलमान खान (Salman Khan) कालीन एयरपोर्ट पर नजर आए। काली जैकेट और जीन्स में स्पॉट हुए सलमान थोड़े गुस्से में नजर आए। बता दें कि उनकी फिल्म अंतिम 26 नवंबर को रिलीज होने वाली है।

39

कंगना रनोट (kangana ranaut) खार में नजर आई। उन्होंने इस गॉगल पहन रखा था। इन दिनों कंगना अपने भीख में मिली आजादी वाले बयान को लेकर सुर्खियों में बनीं हुई है।

49

सनी देओल (Sunny Deol) अपने बेटे करन देओल (Karan Deol) की फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने काली जैकेट और टी-शर्ट पहन रखी थी। 

59

सारा अली खान (Sara Ali Khan) डायरेक्टर आनंग एल राय (Anand L Rai) के साथ स्पॉट हुई। उनकी फिल्म अतरंगी रे का ट्रेलर रिलीज होने वाला है। दोनों ने साथ में कैमरामैन को पोज दिए।

69

अपनी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंची सारा अली खान (Sara Ali Khan) सफेद सलवार सूट में बेहद खूब नजर आ रही थी। उन्होंने मैचिंग ईयरिंग्स भी पहन रखे थे।

79

मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) एयरपोर्ट पर कैजुअल लुक में नजर आई। हाल ही में उनकी फिल्म जर्सी का ट्रेलर सामने आया था।

89

अहान शेट्टी (Ahan Shetty) और तारा सुतारिया (Tara sutaria) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म तड़प के प्रमोशन में बिजी है। दोनों एयरपोर्ट पर नजर आए।

99
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos