मुंबई. दूसरे बेटे को जन्म देने के महीनेभर बाद ही करीना कपूर (Kareena Kapoor) शूटिंग पर लौट आई है। सोमवार को बेबो शूटिंग सेट पर एकदम फ्रेश मूड में नजर आई। सेट पर पहुंची करीना की कई सारी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन फोटोज में वे बेहद खूबसूरत लग रही है। इस दौरान उन्होंने अपने पोस्ट डिलिवरी ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को हैरान कर दिया है। करीना इस दौरान बॉडीकॉन ड्रेस में नहीं दिखाई दी लेकिन उनके इस लुक को देखने के बाद लगा रहा है कि उन्होंने वजन कम करने की प्रोसेस शुरू कर दी है। उन्होंने लाइट मेकअप कर रखा था। चेहरे का मेकअप भी इस तरह से किया गया था कि उनका फेस पहले जैसा ही चिक बोन और पाउट वाले लुक में दिखाई दे रहा था।
करीना कपूर इस दौरान हाई हील्स और खुले बालों में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने मीडिया फोटोग्राफर्स को देखकर हाथ बी हिलाया।
211
बता दें कि करीना ने 21 फरवरी को अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया और अब महीने भर बाद ही काम पर वापसी कर ली है। ऐसा ही उन्होंने अपनी पहली प्रेग्नेंसी और डिलिवरी के बाद किया था।
311
बता दें कि डिलिवरी के दो दिन पहले तक करीना ने ब्रांड शूट्स किए थे। उन्होंने अभी तक अपने दूसरे बेटे का नाम अनाउंस नहीं किया है और न ही बेटे का चेहरा दिखाया है।
411
मलाइका अरोड़ा जिम के बाहर नजर आई। वे किसी को देखकर मुस्करा रही थी। उनके हाथ में बोतल और मोबाइल था।
511
पत्नी सुनीता के साथ गोविंदा एयरपोर्ट पर नजर आए। इस दौरान कपल ने सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए मास्क पहन रखा था।
611
अनन्या पांडे अपनी फैमिली के साथ नजर आई। हाल ही में उन्होंने लैक्मे फैशन वीक में रैम्प वॉक किया था।
711
जाह्नवी कपूर पापा बोनी कपूर के साथ एयरपोर्ट पर नजर आई। जाह्नवी इस दौरान काले रंग की ड्रेस में नजर आई।
811
अमायरा दस्तूर और कुणाल कपूर बांद्रा में स्पॉट हुए। दोनों इन दिनों अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं।
911
कंगना रनोट बांद्रा के एक डबिंग स्टूडियो के बाहर नजर आई। इस दौरान उन्होंने सफेद रंग साड़ी कैरी कर रखी थी। उन्होंने गॉगल पहना था लेकिन मास्क नहीं लगाया था।
1011
सारा अली खान जिम के बाहर नजर आई। इस दौरान सारा ने रूककर फोटोग्राफर्स को खूब पोज दिए। शॉर्ट्स-टी-शर्ट में सारा ग्लैमरस लग रही थी।
1111
रकूलप्रीत सिंह खार में स्पॉट हुई। उनके साथ एक नीले रंग फाइल थी।