पहले तिरछी निगाहों से ताड़ा, फिर लड़खड़ाते हुए मम्मी करीना कपूर का हाथ थाम घूमने निकला जेह, 6 PHOTOS

Published : Jun 05, 2022, 12:24 PM ISTUpdated : Jun 05, 2022, 12:29 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. रविवार के दिन आमजन से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक रिलेक्स मूड में नजर आते है। ज्यादातर सेलेब्स संडे को फैमिली के साथ वक्त बिताते है। इनमें से कोई लंच-डिनर डेट एन्जॉय करता है तो कोई सैलून और जिम के बाहर फ्रेश मूड में नजर आ जाता है। इसी बीच करीना कपूर (Kareena Kapoor) छोटे बेटे जेह अली खान (Jeh Ali Khan) के साथ घर के बार नजर आई। मां-बेटे की कई सारी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि जेह मम्मी का हाथ थामे घर से बाहर निकल रहे है। पहले वो तिरछी निगाहों से सभी को ताड़ते और फिर लड़खड़ाते कदमों से आगे बढ़ते हैं। उनकी क्यूटनेस पर फैन्स काफी कमेंट्स कर रहे है। नीचे देखें करीना कपूर और जेह अली खान की कुछ खास फोटोज...

PREV
16
पहले तिरछी निगाहों से ताड़ा, फिर लड़खड़ाते हुए मम्मी करीना कपूर का हाथ थाम घूमने निकला जेह, 6 PHOTOS

बता दें कि करीना कपूर संडे को अक्सर अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करती है। कभी वो दोनों बेटों के साथ दिखती है तो कभी पापा रणधीर कपूर से मिलने पहुंच जाती है। 

26

सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि जेह अली खान ने लाला-काली धारी वाली सफेद टी-शर्ट और निकर पहन रखी है। फोटोज में वे काफी क्यूट दिख रहे हैं।

36

बेटे जेह अली खान का हाथ थामे घर से बाहर निकली करीना कपूर ने सफेज टी-शर्ट और रिप्ड जीन्स कैरी कर रखी थी। बिना मेकअप गॉगल लगाए करीना बिंदास नजर आ रही थी। 

46

बता दें कि जेह अली खान 15 महीने हो गए है। जेह के क्यूटनेस की तुलना उनके बड़े भाई तैमूर अली खान से की जाती है। वहीं, दोनों भाई की फोटोज क्लिक करने कैमरामैन हमेशा उत्साहित रहते है।

56

बता दें कि करीना कपूर की अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा है, जिसमें उनके साथ आमिर खान लीड रोल में है। जेह भी इस फिल्म का हिस्सा है। दरअसल, जब करीना प्रेग्नेंट थी तब उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग की थी और वे मानती है कि कहीं न कहीं उनका छोटा बेटा भी इस फिल्म में है। 

66

जेह अली खान और तैमूर अली खान के बीच भी अच्छी बॉन्डिंग है। दोनों भाई की गई फोटोज सोशल मीडिया पर देखी जा सकती है। बता दें कि तैमूर को पसंद नहीं कि उनके छोटे भाई की फोटोज मीडिया फोटोग्राफर्स क्लिक करें।

 

ये भी पढ़ें
बोल्ड और बिंदास है तारक मेहता की माधवी भाभी, धड़ाधड़ फूंकती है बीड़ी, 7 PHOTOS में देखें रियल लाइफ

बात उस रात की जब अक्षय कुमार को पता चली पत्नी ट्विंकल खन्ना की वो सच्चाई, पैरों तले खिसक गई थी जमीन

लाल सेक्सी कपड़ों में कहर ढा रही 48 साल की मलाइका अरोड़ा, इन 6 PHOTOS से नजरें नहीं हटा पा रहा कोई

कैटरीना कैफ से शादी के बाद कैसी हो गई लाइफ, विक्की कौशल ने किया खुलासा, कह डाली इतनी बड़ी बात

Recommended Stories