छोटी निकर में मोटे-मोटे पैर दिखाती नजर आई करीना कपूर, हाथ में मग और गॉगल लगाए यहां दिखी, ये भी हुए स्पॉट

मुंबई. करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने जब से अपने छोटे बेटे जेह अली खान (Jeh Ali Khan) का नाम और चेहरा रिवील किया है, तभी से वे और ज्यादा लाइम लाइट में रहने लगी है। आजकल पार्टीज, इवेंट्स और शूट्स के अलावा करीना को मुंबई की सड़कों पर घूमते भी देखा जाता है। कुछ घंटे पहले करीना अपने अपार्टमेंट के बाहर रोड पर छोटी निकर और हल्के आसमानी रंग की शर्ट पहने नजर आई। अपनी इस छोटी निकर में वे मोटे-मोटे पैर फ्लॉन्ट करती दिखी। उन्होंने अपने लुक में कम्पलीट करने के लिए गॉगल लगा रखा था और बालों में टाइट जूड़ा बांध रखा था। उनके एक हाथ में मग तो दूसरे हाथ में मोबाइल और मास्क थी। करीना के और भी कई बॉलीवुड सेलेब्स स्पॉट हुए। नीचे देखें मुंबई की अलग-अलग जगहों पर नजर आए सेलेब्स की फोटोज...

Asianet News Hindi | Published : Oct 1, 2021 11:23 AM IST
110
छोटी निकर में मोटे-मोटे पैर दिखाती नजर आई करीना कपूर, हाथ में मग और गॉगल लगाए यहां दिखी, ये भी हुए स्पॉट

बता दें कि करीना कपूर ने हाल ही में अपना 41वां जन्मदिन मालदीव में मनाया था। वे यहां पति सैफ अली खान और दोनों बेटों के साथ थी। छुट्टियां मनाते उन्होंने कई सारी फोटोज भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की थी।

210

बेटों की परवरिश में बिजी करीना कपूर अब फिल्मों में कम ही दिखाई देती है। वे साल में 1-2 फिल्में ही कर पाती है। उनकी अपकमिंग फिल्म लालसिंह चड्ढा है। इसमें वे आमिर खान (Aamir Khan) के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। 

310

अमृता सिंह (Amrita Singh) का बेटा इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) जुहू में नजर आई। इस दौरान इब्राहिम कैजुअल लुक में ही नजर आई। उन्होंने सेफ्टी के लिए चेहरे पर मास्क लगा रखा था।

410

बिग बॉस ओटीटी ( Bigg Boss Ott) की कंटेस्टेंट रही उर्फी जावेद (Urfi Javed) एक बार फिर बोल्ड लुक में नजर आई। एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई उर्फी की फोटोज को देखकर सोशल मीडिया पर लोग भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं।

510

जैकलीन फर्नांडिज (Jacqueline Fernandez) बांद्रा में नजर आई। वे इस दौरान अपीन कार में बैठकर मुस्कराती दिखी। बता दें कि हाल ही में उनकी फिल्म भूत पुलिस रिलीज हुई थी।

610

सारा अली खान (Sara Ali Khan) बांद्रा में एक जिम के बाहर दिखी। उन्होंने दूर से ही कैमरामैन को देखकर हाथ हिलाया। सारा इन दिनों जिम में जमकर वर्कआउट कर रही है।

710

अनन्या पांडे (Ananya pandey) योगा क्लास के बहार नजर आई। उन्होंने इस दौरान योगा वियर कैरी कर रखा था। मास्क निकालकर और मुस्कराते हुए उन्होंने कैमरामैन को पोज दिए।

810

जॉन अब्राहम (John Abraham) बांद्रा में स्पॉट हुए। उन्होंने कार में बैठे-बैठे ही पोज दिए। इस दौरान वे डार्क नीले रंग का ट्रैक पहने नजर आए।

910

बोनी कपूर (Boney Kapoor) और राहुल बोस (Rahul Bose) एयरपोर्ट पर नजर आए। जहां बोनी ने सफेद रंग का पजामा कुर्ता पहन रखा था वहीं राहुल सूट-बूट में नजर आए। वहीं, दोनों ने सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए मास्क लगा रखा था।

1010

क्रिस्टल डिसूजा (Krystle Dsouza) एयरपोर्ट पर नजर आई। वे यहां सफेद रंग के कपड़ों में दिखी। खुले बाल और बिना मास्क लगाए क्रिस्टल ने फोटोग्राफर्स को देखकर हाथ बी हिलाया।

 

ये भी पढ़े- किन्नर बहू ने लाल बिकिनी में समुंदर किनारे लगाई आग, अपनी कातिलाना अदाओं से किया सभी को घायल, PHOTOS

ये भी पढ़े- Shocking : तो क्या अक्षय कुमार की पत्नी से 'राम तेरी गंगा मैली' की हीरोइन जैसा काम करवाना चाहता था ये शख्स

ये भी पढ़े- बनठन के घर से निकला करीना कपूर का बेटा, इन्हें देखते ही बदला चेहरे का रंग, आंखों में दिखा गुस्सा, ये भी दिखे

ये भी पढ़े- Bigg Boss 15: घर में धमाल मचाएंगे ये कंटेस्टेंट्स, इस दिन शुरू हो रहा सलमान खान का सबसे विवादित शो

ये भी पढ़े- होने वाली सास नीतू सिंह संग नए घर की मरम्मत का काम देखने पहुंची आलिया भट्ट तो पीछे-पीछे भागे आए रणबीर कपूर

ये भी पढ़े- करीना कपूर के दादा ने खुद को कंगाली से बचाने बनाई थी ये फिल्म, जिसमें बिकिनी पहन इस हीरोइन मचाया था हंगामा

ये भी पढ़े- न मेकअप किया, न बनाए ढंग से बाल, बस ऐसे ही भांजी की बर्थडे पार्टी में पहुंची करीना कपूर, पहने थे ये कपड़े

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos