करीना कपूर सबके सामने जैकेट की चेन खोले घूमती नजर आई, बिना मेकअप और चेहरे पर दिखी इतनी झर्रियां

मुंबई. करीना कपूर (Kareena Kapoor) चाहे कितना भी कहे कि न तो वो खुद और न ही अपने बच्चों को लाइमलाइट में रखना पसंद करती है, लेकिन वे ऐसा कुछ कर जाती है कि अपने आप चर्चा में आ जाती है। गुरुवार को करीना एक शूट के सिलसिले में स्पॉट हुई। इस दौरान उन्होंने काले रंग की स्पोर्ट्स ब्रालेट और सफेद-काले रंग की जैकेट कैरी कर रखी थी। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि वे अपनी जैकेट की चेन खोलकर सड़क पर घूम रही थी। इस दौरान उनके बाल भिगे हुए थे और उन्होंने गॉगल भी लगा रखा था। करीना ने इस दौरान कैमरामैन को जमकर पोज भी दिए। थोड़ी देर पोज देने के बाद वे अपनी वैनिटी वैन में जाकर बैठ गई। नीचे देखे करीना कपूर की बिना मेकअप और चेहरे पर दिख रही झर्रियों वाली फोटोज...

Asianet News Hindi | / Updated: Oct 07 2021, 07:20 PM IST
17
करीना कपूर सबके सामने जैकेट की चेन खोले घूमती नजर आई, बिना मेकअप और चेहरे पर दिखी इतनी झर्रियां

सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि करीना कपूर ने बिल्कुल भी मेकअप नहीं कर रखा है। इतना ही नहीं मेकअप नहीं करने की वजह से उनके चेहरे पर झुर्रियां साफ नजर आ रही थी।

27

करीना कपूर की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देखकर लोद कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- आधी चेन खोल रखी है, कितना बेकार दिख रहा है और ये भी अजीब लग रही है। एक अन्य ने लिखा- जितना ज्यादा अमीरी उतने ज्यादा कम कपड़े। 

37

एक ने कमेंट करते हुए लिखा- चेन लगा लो, दो बच्चों की मां हो, कुछ तो लिहाज करो आंटी। एक ने लिखा- मलाइका अरोड़ा की दूसरी बहन। एक ने लताड़ लगाते हुए लिखा- ये अपनी बॉडी बिना किसी कारण के दिखा रही है, अब तुम दो बच्चों की मां हो।

47

इसी तरह अन्य में भी कमेंट्स किए। एक ने लिखा- जैकेट की जिप क्यों खोल रखी है, क्या दिखाना चाहती हो। एक ने लिखा- क्या दिखा रही है ये तो दूसरे ने कमेंट किया- जैकेट की चेन खोलना जरूरी है क्या।

57

करीना कपूर 41 साल की हो गई है। वे फिल्मों से ज्यादा कर्मशियल ऐड करने में इन दिनों बिजी दिखाई देती है। हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म लालसिंह चड्ढा के बचे हुए पार्ट की शूटिंग मुंबई में पूरी की थी। आमिर खान के साथ शूट करते उनकी कई फोटोज वायरल हुई थी।

67

बता दें कि करीना कपूर इसी साल फरवरी महीने में दूसरे बेटे की मां बनी थी। उन्होंने मीडिया से अपने बच्चे को बचाने के लिए न तो उसका चेहरा दिखाया था और न ही उसके नाम का खुलासा किया था। वहीं, हाल ही में करीना ने बेटे जेह के अनसीन फोटो शेयर की थी।

77

बात करीना कपूर के वर्कफ्रंट की करें तो फिलहाल लालसिंह चड्ढा के अलावा उनके पास किसी भी फिल्म का ऑफर नहीं है। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें एक फिल्म में सीता का रोल ऑफर हुआ लेकिन उन्हें कुछ ज्यादा फीस की डिमांड कर दी थी।

 

ये भी पढ़े- Bigg Boss 15: सलमान खान के शो में मचा बवाल, इस शख्स की गलती की सजा भुगतनी पड़ेगी सभी घरवालों को

ये भी पढ़े- चूल्हे पर रोटियां सेंकती दिखी सैफ की बेटी, खुले बाल और सूट में लोगों को पसंद आ रहा सारा का देसी अंदाज

ये भी पढ़े- Celebs Spotted:सफेद दाढ़ी और काले बालों में दिखा 'आशिकी' का एक्टर, बीमारी के बाद ऐसी हो गई हालत

ये भी पढ़े- क्या सैफ अली खान के घर चल रही रुपए-पैसों को लेकर तनातनी, करीना के पति ने मां को लेकर किया बड़ा खुलासा

ये भी पढ़े- पति नहीं इनके साथ मौज करती दिखी प्रियंका चोपड़ा, पीली बिकिनी, हैट और समुंदर में इस अंदाज में आई नजर

ये भी पढ़े- जानवरों की तरह पिटाई और जबरदस्ती Sex करता था पति, फिर इस हीरोइन ने उठाया खौफनाक कदम, इसलिए फेल रहा करियर

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos