Kareena Kapoor ने अब शुरू कर दिया घूमना-फिरना, ढीले कपड़े पहनकर पहुंची इस बेस्ट फ्रेंड से मिलने

मुंबई. दूसरी बार मां बनने के बाद करीना कपूर (kareena kapoor) ने 16 दिन बाद घर से निकलना शुरू किया था। और इसके बाद तो अब उन्होंने लगातार घूमना-फिरना शुरू कर दिया है। हाल ही में वे बहन करिश्मा कपूर (karisma kapoor) की बेटी समायरा के बर्थडे पार्टी में पहुंची थी। वहीं, शनिवार को करीना अपनी बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा (amrita arora)  के घर के बाहर स्पॉट हुईं। करीना ने इस दौरान बेहद ढीले कपड़े पहन रखे थे। उन्होंने हल्के नीले रंग का लंबा टॉप और सफेद रंग का प्लाजो पहन रखा था। करीना ने अपने बाल खुले रखे थे और उनके हाथ में एक बड़ा सा बैग भी था। सामने आई फोटोज को देखकर कहा जा सकता है कि करीना इस दौरान अकेले ही अमृता से मिलने पहुंची थी। उनके साथ न तो बड़ा बेटा तैमूर अली खान (taimur ali khan) था और ही नहीं छोटा बेटा। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 13, 2021 11:26 AM IST
111
Kareena Kapoor ने अब शुरू कर दिया घूमना-फिरना, ढीले कपड़े पहनकर पहुंची इस बेस्ट फ्रेंड से मिलने

करीना कार से अकेले ही बाहर निकली। उन्होंने बकाया फोटोग्राफर्स को पोज दिए और सभी को देखकर हाथ भी हिलाया। 

211

करीना ने सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए मास्क पहन रखा था। और इस दौरान वे अपने कपड़े भी संभालती नजर आई। 

311

आपको बता दें कि करीना 21 फरवरी को दूसरे बेटे को जन्म दिया था। महिला दिवस के मौके पर उन्होंने अपने बेटे के फोटो फैन्स के साथ शेयर की थी। हालांकि, इसमें उन्होंने बेटे का चेहरा नहीं दिखाया था। 
 

411

सफेद रंग की शर्ट और शॉट्स पहने मलाइका अरोड़ा अपने अपार्टमेंट के कैम्पस में नजर आई। उन्होंने इस दौरान जमकर कैमरामैन को पोज दिए। 

511

सैफ अली खान का बेटा इब्राहिम अली खान धर्मा प्रोडक्शन के पुराने ऑफिस के बाहर स्पॉट हुआ। इस मौके पर इब्राहिम ने लाल रंग की टी-शर्ट पहन रखी थी। 

611

अनन्या पांडे, अरबाज खान के टॉक में पहुंची। इस दौरान अनन्या ने नीली और सफेद धारी वाली ड्रेस पहन रखी थी। 

711

दीपिका पादुकोण छोटी बहन अनीशा के साथ नजर आई। इस दौरान दीपिका ने बेहद स्टाइलिश ड्रेस कैरी कर रखी थी। 

811

बांद्रा में इलियाना डीक्रूज और एयरपोर्ट पर सोनू सूद स्पॉट हुए। 

911

टीवी एक्टर आमिर अली एयरपोर्ट पर नजर आए। इस मौके पर आमिर कभी मास्क लगाए तो कभी बिना मास्क के दिखे। 

1011

टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान एयरपोर्ट पर नजर आई। हिना इस दौरान काले कपड़े पहनी हुई थी। उनके हाथ में ड्रेस की मैचिंग करता पर्स भी था।

1111

फेमस पंजाबी सिंगर गुरदास मान एयरपोर्ट पर नजर आए। उन्होंने सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए चेहरे पर मास्क पहन रखा था। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos