करीना कपूर ने लगाया ढेर सारा मेकअप कि बदल गई चेहरे की रंगत, गुलाबी कपड़ों में यहां आई नजर, ये भी दिखे

मुंबई. बॉलीवुड के ज्यादातर सेलेब्स इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को पूरा करने में जुटे हैं। इनमें से कुछ तो मुंबई में और कुछ सिटी से बाहर जाकर भी फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं। इतना ही नहीं कई सेलेब्स को विदेश तक जा रहे है ताकि अपने प्रोजेक्ट का काम वक्त पर पूरा हो सके। इसी बीच करीना कपूर (Kareena Kapoor) बांद्रा में नजर आई। वे यहां किसी मीटिंग और शूट के सिलसिले में पहुंची थी। सामने आई करीना की फोटोज को देखें तो उन्होंने ओवर मेकअप कर रखा है, जिसकी वजह से लोग उनका मजाक उड़ा रहे हैं। इस दौरान वे गुलाबी रंग के कपड़े और खुले बालों में नजर आई। करीना के कई सेलेब्स मुंबई की अलग-अलग जगहों पर नजर आए। नीचे देखे आखिर कौन सा सेलेब कहां स्पॉट हुआ...
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 13, 2021 3:06 AM IST
19
करीना कपूर ने लगाया ढेर सारा मेकअप कि बदल गई चेहरे की रंगत, गुलाबी कपड़ों में यहां आई नजर, ये भी दिखे

करीना कपूर के चेहरे पर ढेर सारा मेकअप देख एक ने लिखा- इतना ज्यादा मेकअप, साथ ही शॉक्ड रहने वाली इमोजी भी बनाई है। एक अन्य ने लिखा- मेकअप निकाल दो और फिर देखो जादू। हालांकि, कुछ लोगों ने करीना के लुक की तारीफ भी की। 

29

बता दें कि करीना कपूर जल्द ही आमिर खान (Aamir Khan) के साथ फिल्म लालसिंह चड्ढा में नजर आने वाली है। ये फिल्म 2022 फरवरी में रिलीज होगी।

39

आमिर खान (Aamir Khan) देर रात स्टूडियो के बाहर नजर आए। इस दौरान वे अपनी कार में सिर झुकाए बैठे थे। उन्होंने सफेद जैकेट पहन रखी और चश्मा भी लगा रखा था।

49

कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) मुंबई में एक शूटिंग करने में बिजी में है। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि उन्होंने सफेद रंग की शर्ट और जीनेस कैरी कर रखी है।

59

सोहेल खान ( Sohail Khan) अपने ऑफिस के बाहर नजर आए। बता दें कि सोहेल ने हाल ही में अपने सारे बाल कटवा दिए थे। अचानक उनका चेंज लुक देख सभी चौंक गए थे। 

69

गुलाबी रंग ही हुड जैकेट पहले वरुण धवन (Varun Dhawan) शूटिंग सेट पर नजर आए। उन्होंने इस दौरान उल्टी कैप पहन रखी थी। 

79

आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। इस दौरान उनका बाल बिखरे थे और उन्होंने सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए मास्क लगा रखा था।

89

सलमान खान (Salman Khan) के बहनोई आयुष शर्मा (Aayush Sharma) बांद्रा के स्टूडियो के बाहर नजर आए। बता दें कि आयुष की फिल्म अंतिम इसी साल नवंबर में रिलीज होने वाली है।

99

साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस राशि खन्ना (Raashi khanna) एयरपोर्ट पर नजर आई। उन्होंने पहले फोटोग्राफर्स को पोज दिए फिर मास्क लगाया। 

 

ये भी पढ़े- बिन मेकअप ऐसी दिखती है आंख मारने वाली लड़की, इन 10 हीरोइनों को भी पहचानने में खा जाएंगे धोखा : PHOTOS

ये भी पढ़े- ऐसा क्या किया था अभिषेक बच्चन ने कि भड़क गई थी ऐश्वर्या राय, फिर बेडरूम की जगह यहां गुजरी थी 2 रात

ये भी पढ़े- मनोज तिवारी को छोड़ अब इस शख्स को डेट कर रही उनकी तलाकशुदा पत्नी, शेयर की रोमांटिक PHOTO

ये भी पढ़े- काजोल बिना मेकअप ही पहुंची सप्तमी की पूजा करने, गुलाबी साड़ी में दिखी हैरान-परेशान, सास भी थी साथ

ये भी पढ़े- बिना मेकअप जाह्नवी कपूर दिखती है ऐसी, अनन्या पांडे से सारा तक को भी इस हालत में पहचानना मुश्किल

ये भी पढ़े- लाल-पीली साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखी सलमान खान की हीरोइन, परिवार संग ऋषिकेश में की गंगा आरती

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos