Published : Dec 26, 2019, 05:31 PM ISTUpdated : Dec 27, 2019, 12:48 PM IST
मुंबई। क्रिसमस के मौके पर करीना कपूर बेटे तैमूर और मां बबीता के साथ बुधवार को बांद्रा स्थित माउंट मैरी बेसिलिका चर्च पहुंची। करीना जब चर्च से बाहर निकल रही थीं तो उसी वक्त भीख मांगने वाली एक बच्ची उनके पास आई और पैर पकड़कर कुछ मांगने लगी। लेकिन करीना ने बच्ची को इग्नोर कर दिया और वहां मौजूद सिक्योरिटी ने भी बच्ची का हाथ पकड़कर उसे भगा दिया।
सोशल मीडिया पर घटना से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें महिला पुलिस बच्ची को करीना से दूर हटाती दिख रही हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर करीना की फोटो और वीडियो देखने के बाद यूजर्स उन्हें जमकर कोस रहे हैं।
25
करीना की फोटो देखने के बाद सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा- क्या स्टारडम है, जहां एक छोटी गरीब बच्ची को भी इग्नोर कर दिया जाता है। करोड़ों बना रहे हैं, लेकिन मानवता रत्ती भर भी नहीं है।
35
एक और यूजर ने लिखा- क्रिसमस पर उस बच्ची को भी गले से लगा लो मैडम, इतना घमंड अच्छा नहीं। एक अन्य शख्स ने लिखा- ये फोटो देख दिल छलनी हो गया। एक और शख्स बोला- जो एक गरीब लड़की को देख तक नहीं रही, वो कैसे अच्छी एक्ट्रेस होगी।
45
एक और शख्स ने करीना के वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा- इतने पैसे होकर भी हेल्प नहीं की। थोड़ा तो शर्म करो। वहीं कुछ लोग लेडी पुलिस को भी जमकर कोस रहे हैं।
55
बेटे तैमूर का हाथ पकड़ चर्च की ओर जातीं करीना कपूर।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।