तैमूर संग चर्च पहुंचीं करीना ने भीख मांग रही बच्ची को किया इग्नोर, भड़के लोगों ने लगा दी क्लास
मुंबई। क्रिसमस के मौके पर करीना कपूर बेटे तैमूर और मां बबीता के साथ बुधवार को बांद्रा स्थित माउंट मैरी बेसिलिका चर्च पहुंची। करीना जब चर्च से बाहर निकल रही थीं तो उसी वक्त भीख मांगने वाली एक बच्ची उनके पास आई और पैर पकड़कर कुछ मांगने लगी। लेकिन करीना ने बच्ची को इग्नोर कर दिया और वहां मौजूद सिक्योरिटी ने भी बच्ची का हाथ पकड़कर उसे भगा दिया।
Asianet News Hindi | Published : Dec 26, 2019 5:31 PM / Updated: Dec 27 2019, 12:48 PM IST
सोशल मीडिया पर घटना से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें महिला पुलिस बच्ची को करीना से दूर हटाती दिख रही हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर करीना की फोटो और वीडियो देखने के बाद यूजर्स उन्हें जमकर कोस रहे हैं।
करीना की फोटो देखने के बाद सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा- क्या स्टारडम है, जहां एक छोटी गरीब बच्ची को भी इग्नोर कर दिया जाता है। करोड़ों बना रहे हैं, लेकिन मानवता रत्ती भर भी नहीं है।
एक और यूजर ने लिखा- क्रिसमस पर उस बच्ची को भी गले से लगा लो मैडम, इतना घमंड अच्छा नहीं। एक अन्य शख्स ने लिखा- ये फोटो देख दिल छलनी हो गया। एक और शख्स बोला- जो एक गरीब लड़की को देख तक नहीं रही, वो कैसे अच्छी एक्ट्रेस होगी।
एक और शख्स ने करीना के वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा- इतने पैसे होकर भी हेल्प नहीं की। थोड़ा तो शर्म करो। वहीं कुछ लोग लेडी पुलिस को भी जमकर कोस रहे हैं।
बेटे तैमूर का हाथ पकड़ चर्च की ओर जातीं करीना कपूर।