तो क्या इस वजह से प्रेग्नेंट करीना को 24 दिन तक रहना पड़ेगा बेटे से दूर, अगले साल मां बनेगी एक्ट्रेस

Published : Oct 08, 2020, 07:37 PM IST

मुंबई। करीना कपूर (Kareena kapoor) इन दिनों दि‍ल्ली में आमिर खान (Aamir Khan) की अपकमिंग मूवी ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) की शूटिंग में बिजी हैं। यह शेड्यूल इस महीने के आखिर तक चलेगा। कई सालों में ये पहली बार है जब करीना अकेले ही शूटिंग पर आई हैं। कोरोना के खतरे के चलते तैमूर को लेकर वो दिल्‍ली नहीं गई हैं। तैमूर फिलहाल पटौदी पैलेस में अपनी टीचर से स्पेनिश सीख रहे हैं। बता दें कि करीना कोरोना महामारी के दौर में भी आठ से दस घंटे शूट कर रही हैं।

PREV
17
तो क्या इस वजह से प्रेग्नेंट करीना को 24 दिन तक रहना पड़ेगा बेटे से दूर, अगले साल मां बनेगी एक्ट्रेस

सूत्रों की मानें तो करीना इस फिल्‍म में आमिर खान की रूपा बनी हैं। आमिर लाल नाम के फौजी का किरदार निभा रहे हैं। शुक्रवार से दोनों इंडिया गेट पर फिल्‍म का एक रोमांटिक सॉन्‍ग शूट कर रहे हैं। 

27

यह गाना बैकड्रॉप में चलेगा और दोनों उसी पर परफॉर्म करेंगे। आमिर-करीना पर फिल्माए जा रहे इस गाने को सरोज खान के बेटे राजू खान कोरियोग्राफ कर रहे हैं।

37

फिल्म की शूटिंग दिल्‍ली के एक स्‍कूल के अलावा कुछ और इलाकों में हुई है। हाल ही में होटल और सड़कों पर आमिर खान ने एक्‍शन सीन सीक्‍वेंस शूट किया था। 

47

कनॉट प्‍लेस की सड़कों पर गाड़ियों के बीच आमिर के दौड़ने का सीन भी शूट किया गया है। सेट पर करीना के साथ साथ क्रू मेंबर्स की सेफ्टी का ख्‍याल रखा जा रहा है। 

57

सूत्रों के मुताबिक, फिल्‍म में गोल्डन टेंपल वाला ऑपरेशन ब्‍लू स्‍टार नहीं है। लेकिन राइटर्स ने इसमें करगिल युद्ध का एक सीक्‍वेंस रखा है। 

67

आमिर खान करगिल सीक्वेंस को तुर्की की पहाड़ियों पर फिल्माना चाहते थे और इसके लिए वो तुर्की भी गए थे, जहां राष्‍ट्रपति की पत्‍नी से मुलाकात के बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया था। 

77

बाद में तुर्की का प्‍लान कैंसिल कर दिया गया। अब करगिल का सेट लद्दाख या लाहौल स्पीति में किसी जगह पर रीक्रिएट किया जाएगा। 

Recommended Stories