करीना कपूर यूं तो बनठन के घर से निकलती है, लेकिन कई बार ऐसा होता है उनका बिना मेकअप का लुक सामने आ जाता है, जिसे देखर कोई भी शॉक्ड हुए बिना नहीं रह सकता है। एक बार तो माधुरी दीक्षित को बिना मेकअप कैमरे में कैद किया गया और उन्होंने तुरंत अपना चेहरा छुपा लियाष। करीना के अलावा प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, ऐश्वर्या राय बच्चन सहित कई ऐसी एक्ट्रेसेस है जिन्हें बिना मेकअप में नहीं पहचाना जा सकता।