प्रेग्नेंसी में बढ़े वजन को कम करने Kareena Kapoor कर रही जमकर मेहनत, लगा डाली इतने KM दौड़

Published : Apr 19, 2021, 01:47 PM IST

मुंबई. कोरोना को देखते हुए महाराष्ट्र में लॉकडाउन की वजह से लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं। जिम, योगा सेंटर सब बंद है तो अब सेलेब्स ने अपनी फिटनेस का खुद ध्यान देना शुरू कर दिया है। करीना कपूर (Kareena Kapoor) भी दूसरी बार मम्मी बनने के बाद अब प्रेग्नेंसी वेट कम करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर बताया कि वे कैसे अपना वजन कम कर रही है। करीना ने दो महीने पहले ही दूसरे बेटे को जन्म दिया था। बेटे के जन्म के एक महीने का आराम करने के बाद उन्होंने काम शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं प्रेग्नेंसी वेट को कम करने के लिए उन्होंने तैयारी शुरू कर दी हैं। करीना अपनी स्मार्ट वॉच में दिखा रही हैं कि उन्होंने दिन में कितनी कैलोरी बर्न की है। फोटो शेयर कर लिखा-लॉकडाउन का मतलब यह नहीं है कि वह हार मान ले। 

PREV
110
प्रेग्नेंसी में बढ़े वजन को कम करने Kareena Kapoor कर रही जमकर मेहनत, लगा डाली इतने KM दौड़

वैसे, आपको बता दें कि करीना अपनी फिटनेस को लेकर बहुत ज्यादा कॉन्शियस है। 40 की उम्र में भी करीना की फिटनेस का राज वर्कआउट के साथ ही हेल्दी और बैलेंस डाइट है। 

210

करीना अपने दिन की शुरुआत वॉकिंग से करती हैं। वे रोज 30 मिनट वॉक करती हैं। उनका कहना है कि इससे उनकी स्ट्रेंथ बढ़ती और साथ ही वेट लूज करने में मदद मिलती है। वॉकिंग से ओवरऑल बॉडी का फैट और वेट कम होता है।

310

करीना हफ्ते में 3 से 4 दिन पिलाटे एक्सरसाइज करती हैं। यह 45 मिनट का सेशन होता है। इसके साथ ही वो फुल बॉडी वर्कआउट करती हैं, जिसमें काडिलेक, लेटर बेरल और जम्प बोर्ड शामिल है। उनकी जिम ट्रेनर नम्रता के मुताबिक हर दिन अलग-अलग तरह की एक्सरसाइज करते हैं ताकि इंटरेस्ट बना रहे।

410

करीना को फिट रखने में डाइटिंग एक्सपर्ट और न्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवेकर का भी बड़ा योगदान है। रुजुता ने उनको दिन में सिर्फ 2 कप कॉफी पीने की हिदायत दी है। करीना के मुताबिक, जरूरी नहीं है कि सुबह-सुबह सबसे पहले मैं काफी ही पिऊं। मेरे दिन की शुरुआत फ्रूट्स से होती है।

510

वेट लॉस की प्रॉसेस में करीना ने कभी भी डाइटिंग नहीं की। उन्होंने हेल्दी फूड खाया जो उन्हें पूरी तरह न्यूट्रिशन दे। बॉडी के ठीक से काम करने के लिए उसको सही खाना मिलना जरूरी है।

610

वे हफ्ते में एक दिन चीट मील के तौर पर पास्ता भी खाती हैं। वे खाने से ज्यादा समय तक दूर नहीं रह सकतीं, इसलिए वो डाइट से ज्यादा वर्कआउट पर फोकस करती हैं।

710

करीना कपूर की फिटनेस और जिम ट्रेनर नम्रता पुरोहित ने एक इंटरव्यू में बताया था कि करीना ने क्रेश डाइटिंग की जगह सेंसिबल और स्लो प्रॉसेस को फॉलो किया। नम्रता उन्हें लंबे टाइम से गाइड कर रही हैं। करीना इसके लिए नम्रता को महीने की 40000 रुपए फीस देती हैं।
 

810

करीना कपूर के लंच और डिनर में दाल-रोटी और सब्जी का सूप जरूर शामिल होता है। वे ब्रेकफास्ट में दूध और फ्रेश जूस, पराठा या उपमा, इडली लेती है। मॉर्निंग स्नैक्स में ब्राउन ब्रेड और सेंडविच।

910

वहीं लंच में करीना कपूर दाल के साथ 2 रोटी, एक कटोरी ग्रीन सलाद और वेजिटेबल सूप लेती हैं। डिनर में दाल रोटी, ब्राउन राइस, दही और सब्जी का सूप लेती हैं।

1010

बात वर्कफ्रंट की करें तो वे फिल्म लालसिंह चड्ढा में नजर आएंगी। फिल्म में उनके साथ आमिर खान है।

Recommended Stories