बता दें कि जब करीम मोरानी की बेटी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं, तब इसे जुहू का पहला मामला बताया गया था। अब क्योंकि उस इलाके में कई बड़े बॉलीवुड सितारों का भी घर है ऐसे में हर किसी को काफी चिंता हो गई थी, लेकिन अब जब पूरा मोरानी परिवार स्वस्थ हो गया है, ऐसे में पूरे इलाके के लिए ये राहत की खबर है।