जब करिश्मा कपूर और रवीना टंडन ने नोंच लिए थे एक-दूसरे बाल, दोनों को लड़ता देख सेट पर मचा था कोहराम

Published : Nov 23, 2020, 06:43 PM ISTUpdated : Nov 30, 2020, 10:18 AM IST

मुंबई. कोरोना (corona) की दहशत कम होना का नाम ही नहीं ले रही है। इस वायरस की चपेट में रोज लोग आ रहे हैं और हर दिन कई लौग मौत के मुंह में भी जा रहे हैं। देश में फिर में कुछ जगहों पर कोरोना की वजह से कर्फ्यू लगाया गया है। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी जरूरत और आवश्यकता के हिसाब से ही घर से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्सा, थ्रोबैक फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच करिश्मा कपूर (karishma kapoor) और रवीना टंडन (raveena tandon) को एक किस्सा वायरल हो रहा है। ये किस्सा दोनों के बीच हुए जबरदस्त झगड़े को लेकर है। ये किस्सा फराह खान ने करन जौहर के चैट शो में सुनाया था। आइए, जानते है क्या है ये किस्सा...

PREV
110
जब करिश्मा कपूर और रवीना टंडन ने नोंच लिए थे एक-दूसरे बाल, दोनों को लड़ता देख सेट पर मचा था कोहराम

बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स हैं, जिनकी नोंक-झोंक की खबरें सुर्खियों में बनी रहती है। चाहे वह सलमान-शाहरुख के बीच की लड़ाई हो या करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा के बीच की कड़वाहट। कहीं ना कहीं से इनके बीच के कोल्ड वॉर खूब खबरों में रहे है।

210

इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार्स रहे, जिन्होंने साथ काम किया और इनकी फिल्में सफल भी रहीं, लेकिन इनके बीच के रिश्ते कुछ खास नहीं रहे। इन्हीं एक्ट्रेसेस में से एक रही करिश्मा और रवीना के बीच की कैटफाइट। 

310

वैसे तो इन दोनों के बीच की कैटफाइट से सभी वाकिफ थे, लेकिन इनके बीच रिश्ते कितने खराब रहे, इसका खुलासा फिल्म डायरेक्टर फराह खान ने किया था।

410

फराह ने चैट शो में आतिशः फील द फायर फिल्म के दिनों को याद करते हुए बताया था- मैं करिश्मा और रवीना के साथ फिल्म का एक गाना कर रही थी। इतने में दोनों के बीच लड़ाई शुरू हो गई और दोनों ने एक-दूसरे को अपनी-अपनी विग से मारना शुरू कर दिया।

510

उन्होंने बताया था- दोनों के बीच कुछ बातचीत हुई और बात मारपीट तक पहुंच गई। दोनों ने एक-दूसरे के बाल नोंच लिए थे। ये थोड़ा बचपने जैसा था।

610

बता दें कि फिल्म अंदाज अपना-अपना में भी रवीना और करिश्मा ने साथ काम किया था। कहा जाता है कि दोनों इस दौरान भी एक-दूसरे से बात नहीं करती थीं। फिल्म प्रमोशन के दौरान भी दोनों साथ में फोटो तक नहीं खिचाती थीं। शूटिंग के दौरान भी दोनों एक-दूसरे से बात नहीं करती थीं।

710

इतना ही नहीं एक रिपोर्ट की मानें तो दोनों के बीच झगड़े की वजह अजय देवगन को बताया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जब यह दोनों एक्ट्रेस अंदाज अपना अपना की शूटिंग कर रही थीं तब दोनों को ही अजय देवगन से प्यार हो गया था। कहा तो यह भी जाता है कि अजय ने रवीना के लिए करिश्मा को छोड़ दिया था। इसी वजह से दोनों के बीच झगड़ा शुरू हुआ था।

810

यह झगड़ा कुछ ऐसा था कि दोनों ने एक बार तो शाहरुख खान की होली पार्टी के दौरान फोटो के लिए साथ पोज देने तक से इनकार कर दिया था। जब बाद में रवीना से पूछा गया तो उन्होंने कहा था- अगर मैं करिश्मा के साथ पोज दूं तो यह मुझे सुपरस्टार नहीं बना देगा। वो मेरी जिंदगी में उस तरह से नहीं हैं।

910

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार रवीना ने आगे कहा था- मैं प्रोफेशनल हूं, मुझे फर्क नहीं पड़ता। मैं जब जरूरत हुई तो झाड़ू के साथ भी पोज दे दूंगी। मैं और करिश्मा बेस्ट फ्रेंड्स नहीं हैं। यही अजय के साथ है। प्रोफेशनली में अजय के साथ और करिश्मा के साथ काम करने के लिए तैयार हूं। जहां काम का सवाल है वहां मुझे इस तरह की ईगो प्रॉब्लम्स नहीं होती।

1010

वहीं करिश्मा से जब रवीना से उनके रिश्ते पर पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि भले ही अंदाज अपना अपना में उनका रिश्ता बेस्ट फ्रेंड का दिखाया है लेकिन असल जिंदगी में ऐसा बिल्कुल नहीं है।

Recommended Stories