करिश्मा केवल 17 साल की थीं, जब उन्होंने 1991 में डायरेक्टर के. मुरलीमोहन राव की फिल्म 'प्रेम कैदी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। यह फिल्म हिट नहीं हुई। फिल्म में करिश्मा के एक्टर हरीश कुमार थे। इसके अलावा दिलीप ताहिल, शफी इनामदार, भारत भूषण, असरानी और परेश रावल भी फिल्म में थे।