पति के साथ भाभी Kareena के छोटे बेटे को देखने पहुंची ननद Soha, अर्जुन-मलाइका भी बेबो के घर आए नजर

Published : Feb 24, 2021, 11:03 AM ISTUpdated : Feb 25, 2021, 10:57 AM IST

मुंबई. करीना कपूर (kareena kapoor) ने 21 फरवरी को दूसरे बेटे को जन्म दिया। बेटे को जन्म देने के 3 दिन बाद करीना अपने लाडले के साथ घर लौट आई है। बीती रात करीना और उनके बेटे को देखने ननद सोहा अली खान (soha ali khan) पति कुणाल खेमू (kunal khemu)  के साथ पहुंची। कपल करीना के घर के बाहर स्पॉट हुए। दोनों ने मीडिया फोटोग्राफर्स को जमकर पोज भी दिए। इस दौरान सोहा ने प्रिटेंड टॉप औओर काले रंग का लैगिंग पहन रखा था। वहीं उनके पति कुणाल टी-शर्ट और जीन्स में नजर आए। कपल ने सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए मास्क भी लगा रखे थे। बता दें कि करीना ने अपने छोटे बेटे के नाम का खुलासा अभी तक नहीं किया है। फैन्स बेसर्बी से इस बात का इंतजार कर रहे हैं। 

PREV
16
पति के साथ भाभी Kareena के छोटे बेटे को देखने पहुंची ननद Soha, अर्जुन-मलाइका भी बेबो के घर आए नजर

एक इंटरव्यू के दौरान जब रणधीर कपूर से पूछा गया कि सैफ और करीना का छोटा बेटा अपनी मां की तरह दिखता है या पापा की तरह? तो इस पर रणधीर ने कहा- मुझे तो सारे बच्चे एक जैसे ही लगते हैं। वैसे, वहां मौजूद सभी लोगों का कहना है कि करीना का छोटा बेटा अपने बड़े भाई तैमूर जैसा दिखता है।

26

करिश्मा कपूर अपने भांजे से मिलने देर रात बेटी समायरा के साथ बहन करीना के घर पहुंची थी। मां-बेटी दोनों ने सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए  मास्क लगा रखा था।

36

मलाइका आरोड़ और अमृता अरोड़ा भी अपनी खास दोस्त करीना के घर के बाहर नजर आई। दोनों बहने करीना और उनके बेटे से मिलने आधी रात को पहुंची थी। 

46

सोहा अली खान पति कुणाल खेमू के साथ स्पॉट हुई। दोनों ने करीना और उनके छोटे बेटे को देखने पहुंचे थे। 

56

इस दौरान अर्जुन कपूर भी करीना के घर के बाहर स्पॉट हुए। अर्जुन ने इस मौके चेक की शर्ट और काले रंग की जीन्स पहन रखी थी।

66

करिश्मा अपने भांजे को देखने छोटी बहन करीना के घर पहुंची थी। उनके साथ बेटी समायरा भी थी। वैसे, आपको बता दें कि करिश्मा भांजे से मिलने अस्पताल भी गई थी।

Recommended Stories