Karishma Tanna Wedding: करिश्मा तन्ना की हल्दी सेरेमनी की सामने आईं तस्वीरें, अदाकारा ने चुना है सबसे अलग लुक

मुंबई. टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (karishma tanna) 5 फरवरी को अपने बॉयफ्रेड वरुण बंगेरा के साथ सात फेरे लेने को तैयार हैं। करिश्मा की शादी के प्री वेडिंग फंक्शन भी शुरू हो चुके हैं।। 3 फरवरी को करिश्मा तन्ना और वरुण बंगेरा का हल्दी रस्म हुआ। फंक्शन की तस्वीरें और वीडियो सामने आ गए हैं। अदाकारा ने इस रस्म के लिए सबसे अलग लुक चुना हैं। आइए देखते हैं करिश्मा तन्ना की हल्दी सेलिब्रेशन...

Asianet News Hindi | Published : Feb 3, 2022 2:06 PM IST / Updated: Feb 03 2022, 08:02 PM IST
17
Karishma Tanna Wedding: करिश्मा तन्ना की हल्दी सेरेमनी की सामने आईं तस्वीरें, अदाकारा ने चुना है सबसे अलग लुक

आमतौर पर जहां लोग हल्दी की रस्म के लिए पीला आउटफिट चुनते हैं, वहीं करिश्मा तन्ना ने अपने इस फंक्शन के लिए  व्हाइट और गोल्डन कलर का सूट चुना। वो इस सूट के साथ फ्लावर ज्वेलरी पहनी नजर आईं। 

27

 करिश्मा ने हल्दी फंक्शन में अपना लुक काफी सिंपल रखा। बावजूद इसके वो बेहद ही हसीन लग रही थीं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कोरोना की वजह से उनकी शादी में परिवार और सिर्फ करीबी दोस्त ही शामिल हो रहे हैं।

37

अदाकारा ने अपने इंस्टाग्राम पर हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की हैं। इस तस्वीर में वो अपने होने वाले पति वरुण बंगेरा (varun bangera) के साथ हल्दी की रस्म निभाती दिखाई दे रही हैं।

47

वहीं, एक तस्वीर में वो वरुण बंगेरा के बाहों में नजर आईं। दोनों बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं। कपल काफी वक्त से एक दूसरे के साथ डेट कर रहे थे।
 

57

करिश्मा तन्ना इस तस्वीर में वरुण के बालों को ठीक करती दिखाई दे रही हैं। कपल के चेहरे पर ढेर सारी हल्दी लगी हुई है।  हल्दी सेरेमनी में होने वाले दूल्हे ने भी व्हाइट कुर्ता पजामा पहन रखा था।

67

करिश्मा तन्ना की मेहंदी और संगीत सेरेमनी 4 फरवरी को होगी। वहीं 5 फरवरी को लवबर्ड्स हमेशा के लिए एक हो जाएंगे।
 

77

गौरतलब है कि करिश्मा तन्ना ने बीते साल नवंबर में अपने बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा संग सगाई की थी। इसके बाद उन्होंने अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था। वरुण बंगेरा का संबंध मनोरंजन जगत से नहीं है, बल्कि वो मुंबई के बिजनेसमैन हैं।

और पढ़ें:

4 फरवरी को रिलीज होने वाली हैं Looop Lapeta, मूवी प्रमोशन के दौरान Taapsee Pannu का दिखा हॉट अंदाज

रोडीज से रणविजय सिंह का 18 साल बाद टूटा नाता, इस टीवी शो को अब होस्ट करेंगे SONU SOOD, इस देश में होगी शूटिंग

विदेश में रह रही Madhubala की 96 साल की बहन को बहू ने धक्के मारकर निकाला घर से बाहर, अकेली लौंटी मुंबई

सेट पर गिरते-गिरते बचीं प्रेगनेंट Bharti Singh, पति हर्ष लिंबाचिया ने गुस्से में कही ये बात, देखें Video

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos