कभी 12 लोगों के साथ एक घर में रहता था 'प्यार का पंचनामा' का एक्टर, ऐसे मिली पहली फिल्म
मुंबई. बॉलीवुड में इन दिनों मेकर्स की पहली पसंद बन चुके एक्टर कार्तिक आर्यन शुक्रवार को अपना 29वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनका जन्म 22 नवंबर 1990 को ग्वालियर में हुआ था। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत मूवी 'प्यार का पंचनामा' से की थी। आज वो जिस सफलता की सीढ़ियों को धीरे-धीरे चढ़ने में कामयाब हो रहे हैं और लड़कियों का नेशनल क्रश बन चुके हैं। लेकिन इस सफलता के पीछे उनकी कड़ी मेहनत है। कार्तिक के बर्थडे के मौके पर उनका एक्टर बनने तक का लाइफ स्ट्रगल बता रहे हैं।
कार्तिक आर्यन ने करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' के सीजन 6 में शिरकत की थी। इस दौरान उन्होंने अपनी स्ट्रलिंग लाइफ के बारे में बात की थी। वे घर से मुंबई एक इंजीनियर बनने आए थे। हालांकि, कार्तिक बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे। लेकिन उनके घरवाले चाहते थे कि वो एक इंजीनियर बनें। इसके साथ ही परिवार का मानना था कि अगर वो एक्टर बनना चाहते हैं तो पढ़ा-लिखा एक्टर बनें।
कार्तिक आर्यन कॉलेज से टाइम निकालकर ऑडिशन देने जाया करते थे। बता दें वो पहले मॉडलिंग किया करते थे। जब वो मुंबई आए तो उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में भी ऑडिशन देना शुरू कर दिया था। चैट शो में कार्तिक ने बताया था कि उन्होंने बाद में अपने इंजीनियरिंग के कोर्स को छोड़ दिया था। क्योंकि वो अपनी पहली फिल्म प्यार का पंचानामा के लिए ऑडिशन दे रहे थे और कॉलेज में अटेंडेंस को लेकर ज्यादा दिक्कतें होती थी।
इसके साथ ही कार्तिक अपनी सफलता के पीछे सोशल मीडिया को पूरा श्रेय दिया था कि वो सोशल मीडिया इंस्टाग्राम, फेसबुक और गूगल पर कीवर्ड्स actors required और casting calls का इस्तेमाल करते थे। इसके अलावा एक्टर ने लाइफ को लेकर कहा था कि उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री फिल्म 'प्यार का पंचानामा 2' के बाद पूरी की थी। क्योंकि ये उनके माता-पिता की इच्छा थी।
अपनी स्ट्रगलिंग लाइफ को लेकर एक्टर ने बताया था कि वो करियर के शुरुआती दिनों में वो एक ऐसे घर में रहते थे, जिसमें दो बेडरूम के अपार्टमेंट को 12 स्ट्रगलर्स एक्टर शेयर किया करते थे। कार्तिक को जब उनकी पहली फिल्म मिली थी तो इसकी कहानी भी काफी दिलचस्प है।
एक बार एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी पुरानी फोटो शेयर करने के साथ बताया था कि जब उन्होंने फिल्म 'मैनें प्यार किया' से सलमान का हेयर स्टाइल कैरी किया था तो उन्हें 'प्यार का पंचानामा' के लिए ऑडिशन दिया था और वो इसके लिए सेलेक्ट भी हुए थे। इस फिल्म से उन्होंने 2011 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
वहीं, अगर बात की जाए एक्टर के वर्कफ्रंट की तो वो अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर के साथ 'पति पत्नी और वो', 'लव आज कल 2', जाह्नवी कपूर के साथ 'दोस्ताना 2' और 'भूल भुलैया 2' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।