कार्तिक आर्यन की इस बात पर बोलीं सारा, 'तुम रिलेशनशिप के लिए तैयार हो मगर शादी के लिए नहीं'

मुंबई. कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की जोड़ी जल्द ही बड़े पर्दे पर इम्तियाज अली की फिल्म 'लव आजकल' में देखने के लिए मिलेगी। ये फिल्म सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की 2009 में आई मूवी लव आज कल का सीक्वल है। इस सीक्वल से सारा और कार्तिक पहली बार स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। ऐसे में दोनों स्टार्स इन दिनों फिल्म की प्रमोशन में बिजी हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 30, 2020 10:39 AM IST / Updated: Jan 30 2020, 04:33 PM IST
19
कार्तिक आर्यन की इस बात पर बोलीं सारा, 'तुम रिलेशनशिप के लिए तैयार हो मगर शादी के लिए नहीं'
'लव आजकल' के प्रमोशन के दौरान सारा और कार्तिक ने शादी को लेकर बात की। दरअसल, फिल्म की प्रमोशन के लिए दोनों स्टार्स टीवी रियलिटी शो इंडियन आइडल के मंच पर गए थे। यहां पर शो को होस्ट कर रहे आदित्य नारायण ने इनके साथ मजेदार गेम खेला।
29
खबरों में कहा जा रहा है कि आदित्य नारायण ने कार्तिक और सारा संग Game of Truths खेला, जिसमें इस जोड़ी ने कई बढ़िया खुलासे किए। ऐसे में कार्तिक आर्यन ने शादी को लेकर अपने प्लान्स भी बताए।
39
कार्तिक ने कहा कि वे शादी के लिए अभी तैयार नहीं हैं क्योंकि वे अपने काम पर फोकस करना चाहते हैं। इस पर सारा अली खान ने दमदार रिएक्शन देते हुए कहा, 'तुम रिलेशनशिप के लिए तैयार हो लेकिन शादी के लिए नहीं?'
49
कार्तिक आर्यन ने ये भी बताया कि वो ब्रेकअप के बाद अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के साथ दोस्त बनकर नहीं रह सकते। वहीं सारा अली खान ने बताया कि उन्हें ब्रेकअप के बाद एक्स के साथ दोस्ती में कोई परेशानी नहीं है।
59
बता दें, सारा अली खान ने पापा सैफ के सामने कार्तिक आर्यन को डेट करने की इच्छा जताई थी। दरअसल, एक बार सारा सैफ के साथ करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में गई थीं। इस दौरान करण ने रैपिड फायर राउंड में एक्ट्रेस से सावल किया था कि वो बॉलीवुड में से किस एक्टर को डेट करना पसंद करेंगी।
69
इस दौरान सारा अली खान ने जवाब दिया था कि कार्तिक आर्यन को डेट करना पसंद करेंगी। सारा ने उन्हें अपना क्रश बताया था। इसके बाद से दोनों को लेकर रिलेशनशिप की खबरें सामने आने लगी थीं।
79
सारा और कार्तिक को एक साथ कई मौकों पर साथ में देखा जाता रहा है। एक बार सारा ने रैंप वॉक में पार्टिसिपेट किया था तो वहां भी कार्तिक उन्हें सपोर्ट करने गए थे। हालांकि, बाद में दोनों के ब्रेकअप की भी खबरें आई थीं। लेकिन ना तो सारा और ना ही कार्तिक दोनों में से किसी ने भी कभी अपने रिलेशनशिप और ब्रेकअप को लेकर कुछ नहीं बोला।
89
बहरहाल, कार्तिक और सारा की स्टारर फिल्म 'लव आजकल' 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में सारा ने कार्तिक के साथ इंटीमेट सीन्स किए हैं।
99
फोटो सोर्स- गूगल।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos