Karwa Chauth : लाल जोड़े में खूबसूरत दिखी शिल्पा शेट्टी तो बहू संग पूजा करने पहुंची करीना कपूर की बुआ

मुंबई. दुनियाभर में करवा चौथ (Karwa Chauth) का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। आमजनों से लेकर सेलिब्रिटीज तक ने इस उत्सव को मनाया। इस दिन उपवास रखकर सुहागने अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती है। बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी इस त्योहार को मनाने में पीछे नहीं रहती है। हर साल की तरह इस साल भी अनिल कपूर (Anil Kapoor) की पत्नी सुनीता कपूर (Sunita Kapoor) ने अपने घर करवा चौथ की पूजा रखी। इस पूजा में कई एक्ट्रेसेस शामिल होती है और साथ मिलकर करवा चौथ मनाती है। आपको बता दें कि अनिल कपूर के घर सेलेब्स का आना शुरू हो गया। करीना कपूर (Kareena Kapoor) की बुआ रीमा जैन (Reema Jain) बहू अनीशा मल्होत्रा के साथ नजर आई तो शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) भी स्पॉट हुई। नीचे देखें और कौन-कौन सेलेब्स नजर आए...

Asianet News Hindi | Published : Oct 24, 2021 1:19 PM IST / Updated: Oct 24 2021, 06:51 PM IST
18
Karwa Chauth : लाल जोड़े में खूबसूरत दिखी शिल्पा शेट्टी तो बहू संग पूजा करने पहुंची करीना कपूर की बुआ

आपको बता दें कि इस बार शिल्पा शेट्टी अलीबाग में अपनी सहेली के साथ करवा चौथ सेलिब्रेट कर रही है। वैसे तो हर साल वे अनिल कपूर के घर पर ये त्योहार मनाती है। शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर की है, जिसमें में मांग में सिंदूर, लाल जोड़ा, मंगलसूत्र और हाथों में भरी-भरी चूड़ियां पहने नजर आ रही है। 

28

पद्मिनी कोल्हापुरे अपनी बहू शजा मोरानी के साथ अनिल कपूर के घर के बाहर नजर आई। इस दौरान पद्मिनी ने हल्के हरे का सूट पहन रखा था वहीं, शजा गुलाबी रंग के सूट में नजर आई। 

38

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत भी करवा चौथ सेलिब्रेट करने अनिल कपूर के घर पहुंची। इस दौरान मीरा हाथों में पूजा की थाली और गहरे गुलाबी रंग के कपड़ों में नजर आई।

48

करीना कपूर की बुआ रीमा जैन अपनी बहू अनीशा मल्होत्रा के साथ अनिल कपूर के घर करवा चौथ मनाने पहुंची। इस दौरान अनीशा का स्वैग देखने लायक था। वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी।

58

फिल्म डायरेक्टर शशांक खेतान की पत्नी भी इस दौरान नजर आई। वे लाल रंग के सूट में स्पॉट हुई। उन्होंने मुस्कराते हुए फोटोग्राफर्स को पोज दिए।

68

फैशन डिजाइनर निशिका लूल्ला भी अनिल कपूर के घर करवा चौथ सेलिब्रेशन में पहुंची। इस दौरान उन्होंने गहरे गुलाबी रंग का सूट पहन रखा था और वे बेहद खूबसूरत लग रही थी।

78

शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटो शेयर की है। इन फोटोज में वे अपनी सहेली के साथ नजर आई रही है। दोनों ने लाल रंग का सूट पहन रखा और दोनों ही बेहद खूबसूरत नजर आ रही है।

88

गुलशन कुमार की बेटी तुलसी कुमार अपनी सहेली के घर करवा चौथ सेलिब्रेट करने पहुंची। इस दौरान उन्होंने लाल रंग का सूट के साथ बड़े-बड़े झुमके पहने थे। उन्होंने बकायदा फोटोग्राफर्स को पोज दिए।

 

ये भी पढ़े-

इधर गिरते-गिरते बची अक्षय कुमार की सास उधर अपनी पीठ की नुमाइश करती नजर आई TV की ये संस्कारी बहू

Karwa Chauth 2021: ऐश्वर्या राय के लिए अभिषेक बच्चन रखते हैं उपवास, ये भी पत्नियों के रखते हैं व्रत

दुल्हन बनी 'ये है मोहब्बतें' की हीरोइन, सुर्ख लाल जोड़े में पति के कंधे पर सिर रख आराम करती आई नजर 

फूले गाल और बिना मेकअप बर्थडे पार्टी में पहुंची करीना कपूर तो ओवर साइज शर्ट में दिखी मलाइका अरोड़ा

सिलेंडर उठा निकला सैफ अली खान का दम तो ये एक्ट्रेस नापती दिखी करीना कपूर के पति की तोंद

न ठीक से बाल बनाए, न ही धोया मुंह, इस हाल में हाथ में कप लिए सड़क पर नजर आई करीना कपूर, PHOTOS

मलाइका देर रात बर्थडे सेलिब्रेट करने पहुंचीं अर्जुन कपूर के घर, खुले बाल और सफेद ड्रेस में यूं नजर आई एक्ट्रेस

 

 

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos