2003 में आई फिल्म बूम में अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ ने साथ काम किया था। कई हिट फिल्मों में काम करने वाली कैटरीना ने बूम से बॉलीवुड डेब्यू किया था। डायरेक्टर कैजाद गुस्ताद की यह फिल्म बोल्ड कंटेंट की वजह से चर्चा में रही थी। इसमें कैटरीना और गुलशन ग्रोवर के बीच लिपलॉक सीन था, जिसके लिए उन्होंने प्रैक्टिस भी की थी।