जब बंद कमरे में इस एक्ट्रेस को Kiss कर रहा था ये शख्स तो Amitabh Bachchan ने पकड़ लिया था रंगे हाथ

Published : Feb 25, 2021, 04:48 PM IST

मुंबई. कैटरीना कैफ (katrina kaif) को एक खबर सामने आई है कि वे जल्द ही फिल्म अंधाधुन के डायरेक्टर श्रीराम राघवन की अपकमिंग फिल्म में नजर आने वाले हैं। सबसे खास बात यह है कि फिल्म में कैटरीना के साथ साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति (vijay sethupathi) नजर आएंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग अप्रैल से शुरू होगी। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का नाम मैरी क्रिसमस होगा। ये फिल्म एक शॉर्ट फिल्म से प्रेरित है, जिसकी कहानी पुणे की है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि श्रीराम 90 मिनट की फिल्म प्लान कर रहे हैं। यह स्टोरी ऐसे लिखी गई है कि इसमें इंटरवल की जरूरत भी नहीं होगी। फिल्म का कुछ हिस्सा पुणे और कुछ हिस्सा मुंबई में शूट होगा। इसी बीच कैटरीना का एक पुराना किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह किस्सा उनकी डेब्यू फिल्म बूम से जुड़ा है।

PREV
17
जब बंद कमरे में इस एक्ट्रेस को Kiss कर रहा था ये शख्स तो Amitabh Bachchan ने पकड़ लिया था रंगे हाथ

2003 में आई फिल्म बूम में अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ ने साथ काम किया था। कई हिट फिल्मों में काम करने वाली कैटरीना ने बूम से बॉलीवुड डेब्यू किया था। डायरेक्टर कैजाद गुस्ताद की यह फिल्म बोल्ड कंटेंट की वजह से चर्चा में रही थी। इसमें कैटरीना और गुलशन ग्रोवर के बीच लिपलॉक सीन था, जिसके लिए उन्होंने प्रैक्टिस भी की थी।

27

गुलशन ग्रोवर ने कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में कहा था- बूम के किस सीन के दौरान मैं बहुत नर्वस था। इसके लिए मैंने बंद कमरे में कैटरीना के साथ कई बार स्मूच करने की प्रैक्टिस की थी।

37

उन्होंने बताया था- जब वे कमरे में स्मूच सीन की प्रैक्टिस कर रहे थे, तभी अचानक अमिताभ बच्चन वहां आ गए और उन्होंने सबकुछ देख लिया था। हालांकि, उन्होंने हमें चीयर किया था।

47

ग्रोवर ने बताया था- बूम का यह सीन उनके करियर का सबसे मुश्किल सीन था। फिल्म की टीम को सिर्फ यह एक सीन शूट करने में दो घंटे लग गए थे। इसकी शूटिंग दुबई के होटल बुर्ज अल अरब में हुई थी।

57

किस सीन की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर कैजाद गुस्ताद ने कैटरीना को कहा कि उन्हें टेबल के ऊपर बैठकर और गुलशन की कॉलर पकड़कर किस करना है। कहा जाता है कि यह सुनने के बाद गुलशन शॉक्ड रह गए थे। क्योंकि उन्होंने ऐसे प्रैक्टिस नहीं की नहीं थी। लेकिन कैटरीना ने कॉन्फिडेंस के साथ सीन पूरा किया।

67

जब कैटरीना इंडस्ट्री में पॉपुलर हुई तो गुलशन के साथ उनके इस किस सीन की खूब आलोचना हुई। उस वक्त कैटरीना से जवाब मांगा गया तो उन्होंने कहा था- इस पर क्या रिएक्ट करूं? और इस सीन में नया क्या था? बूम हमेशा से इंटरनेट पर चर्चा का विषय रही है। मैं इस बात से इनकार नहीं करूंगी कि मैंने ऐसा कोई सीन किया है। लेकिन उस वक्त मैं कम्फर्टेबल नहीं थी।

77

कैटरीना कैफ की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म सूर्यवंशी में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में वे अक्षय कुमार के साथ लीड रोल में है। इसके अलावा वे फिल्म फोन भूत में भी नजर आने वाली हैं। इस फिल्‍म में उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर है।

Recommended Stories