बता दें कि अमिताभ और जया ने 'शोले', 'अभिमान', 'मिली', 'चुपके-चुपके', 'जंजीर', 'सिलसिला' जैसी कई फिल्में साथ में कीं। जया ने बच्चों श्वेता और अभिषेक के जन्म के बाद से फिल्मों से दूरी बना ली थी। लेकिन बाद में ये जोड़ी कई सालों बाद 'कभी खुशी कभी गम' में एक बार फिर पर्दे पर दिखाई दी थी।