KGF 2 में PM का रोल करने वाली रवीना टंडन का बिकिनी लुक देख रह जाएंगे हैरान, देखें तस्वीरें

मुंबई. कॉटन की साड़ी...माथे पर छोटी सी बिंदी के साथ गंभीर रूप में रवीना टंडन बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं। केजीएफ चैप्टर 2 ( KGF 2) में रवीना टंडन प्रधानमंत्री के रोल में दिखाई देंगी। उनके इस रोल को लेकर काफी बज बना हुआ है। लोग उनके रोल को इंदिरा गांधी से जोड़कर देख रहे थे। लेकिन अदाकारा ने इस बात से इंकार कर दिया है कि वो इंदिरा गांधी के रोल में नजर आने वाली हैं। केजीएफ में अपने रोल को लेकर अदाकारा ने क्या कहा उसे आगे बताएंगे। लेकिन सीरियस रोल में नजर आने वाली रवीना पहले के रील और रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस थी। आइए नीचे देखते हैं अदाकारा की ग्लैमरस तस्वीरें...
 

Nitu Kumari | Published : Apr 2, 2022 10:25 AM IST

17
KGF 2 में PM का रोल करने वाली रवीना टंडन का बिकिनी लुक देख रह जाएंगे हैरान, देखें तस्वीरें

90 के दशक में एक्ट्रेस रवीना टंडन की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोला करती थी। खूबसूरत फिगर की मल्लिका जब सिल्वर स्क्रीन पर नजर आती तो सिनेमा हॉल सीटियों से गूंज उठता था।

27

बचपन से एक्टिंग का शौक रखने वाली रवीना टंडन ने बीच में ही अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी। 'पत्थर के फूल' से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था। पहली ही मूवी के साथ वो बॉलीवुड में स्थापित हो गई। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही।

37

इसके बाद मोहरा, दिलवाले,कहीं प्यार न हो जाए, आंखियों से गोली मारे और दूल्हे राजा जैसी हिट फिल्में देखकर सफल अभिनेत्रियों में शुमार हो गईं। गोविंदा, अजय देवगन और अक्षय कुमार के साथ इनकी जबरदस्त जोड़ी बनी। 
 

47

रवीना ने तो अक्षय को दिल भी दे दिया था। दोनों के बीच प्यार शादी की मंजिल तक पहुंचने वाली थी। लेकिन अक्षय कुमार एक वक्त में कई लड़कियों के साथ डेट कर रहे थे। जिससे परेशान होकर रवीना ने नाता तोड़ लिया।
 

57

धीरे-धीरे रवीना बड़े पर्दे से दूर होती गईं। अदाकारा बिजनेस मैन अनिल थंडानी के साथ शादी करके खुशहाल जिंदगी जी रही हैं। रवीना के तीन बेटियां और एक बेटा है। अदाकारा ने दो बेटियों को गोद लिया था।

67

कभी बेहद ग्लैमरस रोल करनेवाली रवीना फिर से पर्दे पर नजर आने वाली हैं। वो केजीएफ 2 में एक अहम किरदार में दिखाई देंगी। इस रोल को लेकर उन्होंने बताया कि मूवी 80 के दशक पर बनी है। इसमें मैं पीएम जरूर बनी हूं, लेकिन मैं इंदिरा गांधी का किरदार नहीं निभा रही हूं। 

77

उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि ना तो मेरा लुक इंदिरा गांधी जैसा है और ना ही उनसे कोई रीफ्रेंस लिया गया है। मूवी में मेरा कैरेक्टर बिल्कुल अलग है। रवीना के फैंस को केजीएफ 2 के आने का बेसब्री से इंतजार है। 14 अप्रैल को मूवी रिलीज होने वाली है।

और पढ़ें:

कुंडली भाग्य के एक्टर धीरज धूपर बनने वाले हैं पापा, पत्नी संग Lip kiss करते हुए दी ये खुशखबरी

आर्यन केस के गवाह प्रभाकर सैल की हुई मौत, इस अधिकारी पर उसने लगाए थे गंभीर आरोप

63 साल की उम्र में नीतू कपूर ने किया जबरदस्त डांस, सासु मां का स्टेप्स देख आलिया भट्ट रह गई हैरान

Share this Photo Gallery

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Recommended Photos