एंटरटेनमेंट डेस्क. कबीर सिंह ( Kabir Singh), शेरशाह (Shershaah), भूल भुलैया 2 ( Bhool Bhulaiyaa 2 ) में काम कर धमाल मचाने वाली कियारा अडवाणी (Kiara Advani) आज यानी 31 जुलाई को 30 साल की हो गई है। उनका जन्म 1992 में मुंबई में हुआ था। वैसेस शायद कम ही लोग जानते हैं कि कियारा का असली नाम आलिया अडवाणी है लेकिन फिल्मों में आने के बाद उन्होंने अपने नाम चेंज कर लिया। उन्होंने अपना नाम फिल्म अंजाना-अंजानी में प्रियंका चोपड़ा के कैरेक्टर के नाम को देखकर बदला। कियारा इन दिनों अपनी फिल्मों की वजह से काफी लाइमलाइट बंटोर रही है। स्क्रीन पर वे जितना बोल्ड नजर आती है उतनी ही वे रियल लाइफ में भी हॉट और सेक्सी है। कभी वे बदन पर पत्ते रखकर तो कभी बिकिनी में बोल्ड फोटोशूट भी करवा चुकी हैं। नीचे देखें कियारा अडवाणी की कुछ सेक्सी और हॉट फोटोज...
कियारा अडवाणी की इंस्टाग्राम बोल्ड फोटोज से भरा पड़ा है। फैन्स भी उनके बोल्ड फोटोज को देखने के लिए क्रेजी रहते है। वे कई मैगजीन्स के लिए भी हॉट फोटोशूट करवा चुकी है।
210
आपको बता दें कि कियारा अडवाणी अपना बर्थडे दुबई में सेलिब्रेट कर रही है। तथाकथित ब्वॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ उनकी कुछ फोटोज दुबई से फैन्स के साथ तस्वीरें क्लिक करवाते वायरल हो रही है।
310
रिपोर्ट्स की मानें तो कियारा अडवाणी इन दिनों सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रिलेशनशिप में है। दोनों को अक्सर साथ घूमते और वेकेशन एन्जॉय करते देखा जा चुका है। बीच में खबर आई थी दोनों का ब्रेकअप हो गया है लेकिन फिर दोनों साथ आ गए।
410
बात कियारा अडवाणी के करियर की करें तो बिजनेस फैमिली में जन्मी ने अपमी पढ़ाई मुंबई से पूरी की औ फिर उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा। इसके बाद उन्हें फिल्मों के ऑफर्स मिलने लगे।
510
कियारा अडवाणी ने एक्टिंग की शुरुआत 2014 में फिल्म फगली से इंडस्ट्री में कदम रखा था। हालांकि, फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। इसके बाद वे मशीन जैसी फ्लॉप फिल्म में नजर आई।
610
कियारा अडवाणी को पहचान एमएस धोनी अनटोल्ट स्टोरी और लस्ट स्टोरी से मिली। जब उनकी फिल्म कबीर सिंह आई तो वे इंडस्ट्री पर छा गई। हाल ही में आई फिल्म भूल भुलैया 2 ने उनके करियर को नई उड़ान दी।
710
आपको बता दें कि कियारा अडवाणी करीब 23 करोड़ रुपए की संपत्ति की मालकिन है। कहा जाता है कि हर साल उनकी कमाई में करीब 20 से 25 फीसदी बढ़ोत्तरी हो रही है। फिल्मों के अलावा ने विज्ञापनों से भी तगड़ी कमाई करती है।
810
कियारा अडवाणी की मुंबई में शानदार अपार्टमेंट है, जिसकी फोटोज वे अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करती है। देखने में उनका घर अंदर से काफी लग्जीरियस है। इसकी कीमत करीब 15 करोड़ रुपए है।
910
कियारा अडवाणी की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने एमएसधोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, मशीन, लस्ट स्टोरिज, कलंक, कबीर सिंह, गुड न्यूज, लक्ष्मी, इंदु की जवानी, शेरशाह, भूल भुलैया 2, गुड न्यूज, लक्ष्मी, इंदु की जवानी, जुग जुग जीयो जैसी फिल्मों में काम किया है।
1010
बात कियारा अडवाणी की अपकमिंग फिल्मों की करें तो वे विक्की कौशल के साथ फिल्म गोविंदा मेरा नाम और तेलुगु फिल्म RC 15 में नजर आएंगी। फिलहाल दोनों ही फिल्मों की शूटिंग जारी है।