शिल्पा शेट्टी और उनकी बेटी को सोमवार को मुंबई एयरपोर्ट पर क्लिक किया गया। जहां शिल्पा बहु-रंगीन योग पैंट और एक सफेद टैंक टॉप में हॉट लग रही थीं, वहीं उनकी प्यारी बेटी समिषा (Samisha ) पैपराजी का कैमरा फिर से अपनी तरफ खींच लिया। मां की उगली पकड़े समिषा पैपराजी को हाथ हिलाकर बाय बोला। उनकी इस क्यूट अदा को देखकर सब मोहित हो गए।