किशोर कुमार के ये बेहतरीन गाने, जो करते हैं उनकी यादों को ताजा

Published : Aug 04, 2019, 09:20 AM IST

मुंबई. बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर किशोर कुमार का 4 अगस्त, 1929 को मध्यप्रदेश के खंडवा में हुआ था। उनके पिता का नाम कुंजालाल गांगुली और माता का नाम गौरी देवी था। उनका असली नाम आभास कुमार गांगुली था, जिसे उन्होंने सिनेमा जगत में आने के बाद बदलकर किशोर कुमार कर लिया था। उन्होंने अपने इस नाम से खूब सफलता हासिल की थी। सिंगर के कई गाने ऐसे हैं, जो अक्सर उनकी यादों को ताजा कर देते हैं। किशोर के इस जन्मदिन के मौके पर उन गानों को सुनाते हैं...

PREV
15
किशोर कुमार के ये बेहतरीन गाने, जो करते हैं उनकी यादों को ताजा
'गाता रहे मेरा दिल, तू ही मेरी मंज़िल...'
25
'हमें तुमसे प्यार कितना, ये हम नहीं जानते...'
35
'कोरा कागज था ये मन मेरा...'
45
'पल पल दिल के पास तुम रहती हो...'
55
'तेरे बिना जिंदगी से कोई शिकवा तो नहीं...'

Recommended Stories