बीमार पत्नी की देखभाल करने के बजाए उसे अकेला तड़पता छोड़ गया था ये एक्टर, लाइफ में की इतनी शादियां

मुंबई. बॉलीवुड के जानेमाने सिंगर और गुजरे जमाने के एक्टर किशोर कुमार (Kishore Kumar) का आज यानी बुधवार को 34वीं डेथ एनिवर्सरी है। उनका निधन 13 अक्टूबर, 1987 को मुंबई में हुआ था। भले ही वे आज इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनकी गायिकी और अदायगी को आज भी याद किया जाता है। उनका गाया हुआ हर गाना सुपरहिट रहा। उन्होंने फिल्म की हर विधा में अपना हाथ आजमाया और सफल साबित हुए। इसके अलावा किशोर कुमार को उनकी बिंदास शख्सियत के लिए जाना जाता है। फिल्म सेट से लेकर निजी जिंदगी में वह बहुत मनमौजी किस्म के इंसान थे। उन्होंने लाइफ में 4 शादियां की। हालांकि, उनकी मैरिड लाइफ ज्यादा सफल नहीं रही। नीचे पढ़े किशोर कुमार की जिंदगी से जुड़ी वो बातें जिन्हें शायद कम ही लोग जानते हैं...

Asianet News Hindi | Published : Oct 13, 2021 3:52 AM IST
18
बीमार पत्नी की देखभाल करने के बजाए उसे अकेला तड़पता छोड़ गया था ये एक्टर, लाइफ में की इतनी शादियां

1929 को खंडवा में जन्में किशोर कुमार का असली नाम आभास कुमार गांगुली था, लेकिन प्यार से उन्हें गंगोपाध्याय बुलाया जाता था। किशोर कुमार ने अलग-अलग भाषा में करीब 1500 से ज्यादा गाने गाए हैं।

28

बता दें कि किशोर कुमार अपनी लाइफ में 4 शादियां की थी। इनमें से मात्र एक पत्नी लीना चंदारवकर ही जिंदा है बाकी सभी का निधन हो गया है। किशोर ने 27 साल की मधुबाला से धर्म बदलकर शादी की थी। लेकिन शादी के बाद उन्होंने मधुबाला को धोखा दिया था।

38

मधुबाला की बहन मधुर भूषण ने एक इंटरव्यू में बताया था- जब मधुबाला बीमार थीं और हम इलाज के लिए लंदन जाने की प्लानिंग कर रहे थे। उस दौरान किशोर कुमार ने उनको प्रपोज किया। पिता चाहते थे कि मधुबाला डॉक्टर्स की राय लें और पूरी तरह ठीक होने के बाद ही शादी करें। लेकिन दिलीप कुमार से मिले धोखे से गुस्साई मधुबाला ने तुरंत किशोर कुमार से शादी कर ली। 

48

उन्होंने बताया था- 27 साल की उम्र में 1960 में इनकी शादी हुई। जैसे ही डॉक्टर्स ने बताया कि वे ज्यादा दिनों तक नहीं जी पाएंगी, तब किशोर भाई ने मुंबई के कार्टर रोड में बंगला खरीदा, उन्हें वहां नर्स और ड्राइवर के साथ छोड़ दिया। चार महीने में एक बार मिलने आते थे। उन्होंने मधुबाला का फोन उठाना भी बंद कर दिया था। उन्होंने मधुबाला को धोखा दे दिया। वह अच्छे पति नहीं थे।

58

किशोर कुमार के करियर की शुरुआत तो कुछ खास नहीं थी। वे सिंगिंग में अपना करियर बनाना चाहते थे मगर उनके बड़े भाई चाहते थे कि वे एक्टिंग में आगे बढ़ें। इसी कशमकश में उनकी शुरुआती फिल्में फ्लॉप हो गईं क्योंकि एक्टिंग में उनका जरा भी मन नहीं लगता था। साथ ही उन्हें सिंगिंग में भी मौका नहीं मिल रहा था।

68

एक समय ऐसा आया कि उनकी कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया। स्क्रीन पर उनका बिंदास अंदाज लोगों को पसंद आने लगा। इसके बाद किशोर का एक्टिंग में मन लगने लगा। फिर गाने का भी मौका मिला। इसके बाद से तो उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

78

किशोर कुमार की पर्सनालिटी में कुछ ऐसा था जो उन्हें दूसरों से एकदम अलग कर देता था। पैसों के मामले में भी किशोर पक्के थे। उनका एक ही फंडा था नो पेमेंट, नो वर्क। वे काम शुरू करने के पहले ही सारा पैसा ले लिया करते थे।

88

बता दें कि दोनों भाई यानी किशोर कुमार और आशोक कुमार के साथ 13 अक्टूबर का एक दुखद इत्तेफाक भी जुड़ा हुआ है। 13 अक्टूबर के ही दिन किशोर के बड़े भाई आशोक कुमार का जन्मदिन होता है। और यही वो दिन था जब किशोर कुमार का 58 साल की उम्र में निधन हो गया था। 

 

ये भी पढ़े- करीना कपूर ने लगाया ढेर सारा मेकअप कि बदल गई चेहरे की रंगत, गुलाबी कपड़ों में यहां आई नजर, ये भी दिखे

ये भी पढ़े- बिन मेकअप ऐसी दिखती है आंख मारने वाली लड़की, इन 10 हीरोइनों को भी पहचानने में खा जाएंगे धोखा : PHOTOS

ये भी पढ़े- ऐसा क्या किया था अभिषेक बच्चन ने कि भड़क गई थी ऐश्वर्या राय, फिर बेडरूम की जगह यहां गुजरी थी 2 रात

ये भी पढ़े- मनोज तिवारी को छोड़ अब इस शख्स को डेट कर रही उनकी तलाकशुदा पत्नी, शेयर की रोमांटिक PHOTO

ये भी पढ़े- काजोल बिना मेकअप ही पहुंची सप्तमी की पूजा करने, गुलाबी साड़ी में दिखी हैरान-परेशान, सास भी थी साथ

ये भी पढ़े- बिना मेकअप जाह्नवी कपूर दिखती है ऐसी, अनन्या पांडे से सारा तक को भी इस हालत में पहचानना मुश्किल

ये भी पढ़े- लाल-पीली साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखी सलमान खान की हीरोइन, परिवार संग ऋषिकेश में की गंगा आरती

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos