एंटरटेनमेंट डेस्क. कई फिल्मों में अपनी आवाज का जादू चलाने वाले सिंगर केके (KK Death) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। 53 साल के केके कोलकाता में एक लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे थे, इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी और थोड़ी देर बाद उनका निधन हो गया। कोलकाता के अस्पताल में उनका पोस्टमार्टम किया गया था, सामने आई पहली रिपोर्ट्स में यहीं कहा गया कि उन्हें हार्ट अटैक आया था। आज यानी गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार वर्सोवा शमशान घाट पर किया जाएगा। केक का पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। बॉलीवुड से जुड़े कई सेलेब्स जैसे हिरहरन, सिंगर अभिजीत, सलीम मर्चेंट उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे है। नीचे देखें केके के अंतिम दर्शन करने कौन-कौन पहुंचा...
बता दें कि केके का अंतिम संस्कार वर्सोवा शमशान घाट पर इसलिए किया जा रहा है क्योंकि उनके पिता को भी यहीं पर अंतिम विदाई दी गई थी।
29
सलीम मर्चेंट अपने दोस्त केके को खोने से काफी दुखी है। सलीम दोस्त को अंतिम विदाई देने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बात की।
39
जानेमाने सिंगर जावेद अली भी इस मौके पर नजर आए। जावेद भी केके के अंतिम दर्शन करने पहुंचे। उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
49
आपको बता दें कि हरिहरन वो शख्स है, जिन्होंने केके को मुंबई आने की सलाह दी थी। वे भी केके के यूं अचानक चले जाने से काफी दुखी नजर आए।
59
सिंगर श्रेया घोषाल और अल्का याग्निक भी केके के अंतिम दर्शन करने पहुंची। श्रेया और अल्का दोनों के चेहरे पर उदासी नजर आई।
69
मिनी माथुर पति कबीर खान के साथ केके की अंतिम यात्रा में शामिल होने पहुंची। आपको बता दें कि केके ने कबीर खान की फिल्म बजरंगी भाईजान के लिए गाना गाया था।
79
अशोक पंडित भी इस दौरान गमगीन नजर आए। वे भी केके के अंतिम दर्शन करने और उन्हें आखिरी विदाई देने पहुंचे।