SEX है अनिल कपूर के जवां दिखने का राज, Koffee With Karan में हुआ खुलासा, सुनते ही उछल पड़े ये 2 दोनों

Published : Sep 12, 2022, 04:33 PM ISTUpdated : Sep 12, 2022, 11:32 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. करन जौहर (Karan Johar) के चैट शो कॉफी विद करन (Koffee With Karan) में इस बार अनिल कपूर कपूर  (Anil Kapoor) और वरुण धवन (Varun Dhawan) नजर आने वाले है। करन ने शो का प्रोमो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने प्रोमो शेयर करते हुए लिखा- कॉफी काउच पर सबसे यंग और कूल यह जोड़ी इस एपिसोड में दंगा करने वाली  है। #HotstarSpecials #KoffeeWithKaranS7,एपिसोड 11, इस गुरुवार दोपहर 12 बजे होगा स्ट्रीम सिर्फ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर। सामने आए प्रोमो में 65 साल के अनिल कपूर ने अपने जवान दिखने का राज खोला। करन के सवाल पूछते ही उन्होंने जवाब दिया- सेक्स, सेक्स, सेक्स। इससे ये बात साफ होती है कि सेक्स की वजह से अनिल कपूर इतने जवान दिखते है। बता दें कि इससे पहले करन के शो में कैटरीना कैफ, ईशआन खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी शामिल हुए थे। नीचे पढ़ें करन जौहर के चैट में क्या-क्या बोले अनिल कपूर और वरुण धवन...  

PREV
17
SEX है अनिल कपूर के जवां दिखने का राज, Koffee With Karan में हुआ खुलासा, सुनते ही उछल पड़े ये 2 दोनों

करन जौहर ने जो प्रोमो शेयर किया है, उसमें वे अनिल कपूर ने सवाल पूछते है कि उनके जवान दिखने के 3 क्या राज है। अनिल बिना वक्त गवाएं कहते है सेक्स, सेक्स, सेक्स। अनिल का जवाब सुनते है करन और वरुण उछल पड़ते है और हंसने लगते है। 

27

करन जौहर और वरुण धवन का रिएक्शन देखने के बाद अनिल कपूर धीरे से कहते है यह सब स्क्रिप्टेड है। फिर अनिल खुद भी ठहाका लगाकर हंसने लगते है।

37

फिर वरुण धवन की बारी आती है। करन जौहर, वरुण से पूछते है कि दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ में से वह किसके साथ काम करना चाहते हैं? वरुण ने कहा- मुझे हमेशा कहा जाता है कि मैं छोटा दिखता हूं।

47

वरुण धवन का जवाब सुनकर करन जब उनसे पूछते है कि  आपको लगता है कि वो दोनों आपसे बड़े दिखती हैं? वरुण तुरंत करन की बात काटते हुए कहते है- ये बात तो आप कह रहे है।

57

करन जौहर ने वरुण धवन को यहीं नहीं छोड़ा और उनसे एक के बाद एक सवाल पूछे जिसका वरुण बढ़ी ही चालाकी से जवाब दिया। करन ने पूछा- गपशप करने में कौन माहिर है?, कौन सबसे ज्यादा गलत स्क्रिप्ट चुनता है? और अजनबियों के साथ कौन छेड़खानी करेगा? इन सब सवालों के जवाब में वरुण ने सिर्फ एक नाम लिया और वो है अर्जुन कपूर का। 
 

67

आपको बता दें कि इस साल आई फिल्म जुग जुग जियो में अनिल कपूर और वरुण धवन साथ नजर आए थे। फिल्म में दोनों ने बाप-बेटे का रोल प्ले किया था। इनके अलावा फिल्म में नीतू कपूर और कियारा अडवाणी भी थे। 

77

बात वरुण धवन के वर्कफ्रंट की करें तो वे भेड़िया में कृति सेनन के साथ नजर आएंगे। वहीं, फिल्म बवाल में वरुण, जाह्नवी कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। 

 

ये भी पढ़ें
KGF 2 को पछाड़ने में निकला Brahmastra का दम, ऋतिक-सलमान से भी दौड़ में आगे नहीं निकले रणबीर कपूर

चमचमाती लाल साड़ी में 'अनुपमा' ने लूटी महफिल, बहू-बेटी और बेटों संग एक फ्रेम में दिखे मिथुन चक्रवर्ती

SEXY बोल्ड और KISS सीन्स दिए फिर भी TV की ये 8 एक्ट्रेस बॉलीवुड में FLOP, 2 हुईं रातोंरात गायब

Sexy फिगर दिखाने सारा अली खान ने पहनी बदन से चिपकी ड्रेस, सैफ की बेटी के हॉट लुक पर लट्टू सभी

अरबाज खान गर्लफ्रेंड का SEXY लुक देख इंटरनेट पर मचा गदर, प्रिटेंड बिकिनी में दिखाया हॉट फिगर

21 साल पहले सनी देओल की गदर के लिए खेला था जो मास्टर स्ट्रोक, अब वहीं गेम प्वाइंट Brahmastra के लिए

 

Recommended Stories