SEX लाइफ पर वरुण धवन ने दिए TIPS, बताए पत्नी को खुश रखने के 3 प्वाइंट, खोला बेडरूम सीक्रेट

Published : Sep 15, 2022, 01:12 PM ISTUpdated : Sep 15, 2022, 01:56 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. करन जौहर (Karan Johar) का मोस्ट पॉपुलर चैट शो चैट शो कॉफी विद करन (Koffee With Karan) में इस बार अनिल कपूर कपूर  (Anil Kapoor) और वरुण धवन (Varun Dhawan) शामिल हुए। इस दौरान हुई चैट में तीनों के बीच काफी कुछ सवाल जवाब देखने और सुनने को मिले। वहीं, शो में वरुण धवन सेक्स गुरु बने भी नजर आए और उन्होंने सेक्स लाइफ को लेकर कुछ टिप्स भी दिए। इतना ही नहीं उन्होंने पत्नी को खुश रखने और बेडरूम सीक्रेट भी शेयर कर जमकर बवाल मचाया। उन्होंने मैरिज और रिलेशनशिप को लेकर भी बात की। नीचे पढ़ें वरुण धवन ने सेक्स लाइफ को लेकर क्या-क्या राज खोले और किसी तरह की सलाह दी...  

PREV
17
SEX लाइफ पर वरुण धवन ने दिए TIPS, बताए पत्नी को खुश रखने के 3 प्वाइंट, खोला बेडरूम सीक्रेट

करन जौहर के चैट शो में कुछ लोगों ने कॉल कर शादी को मजेदार और मसालेदार बनाने के लिए वरुण धवन से सलाह मांगी। एक ने पूछा शादी में मसाला कैसे डाला जाए। इस पर वरुण ने उस शख्स ने सवाल पूछा- आप पत्नी के साथ इंटरकोर्स (संभोग) करते है और कितनी बार। फिर उन्होंने कहा बेहतर सेक्ल लाइफ के लिए अश्वगंधा लेने को कहा।

27

इस दौरान वरुण धवन ने बेडरूम में चोजों को अच्छा रखने के लिए रोल प्ले का सजेशन भी दिया। मजाक करते हुए उन्होंने कॉल करने वाले पर्सन से उन्होंने कहा- क्यों नहीं तुम करन जौहर की तरह कपड़े पहनकर अपनी पत्नी के साथ कॉफी विद करन खेलते हो। 

37

चैट शो के दौरान करन जौहर ने वरुण धवन से पूछा क्या वह सेक्स गुरु है तो उन्होंने तपाक से जवाब देते हुए कहा- मेरे पास एक अच्छी वाइफ है और यह एक नेचुरल चीज है। मैं मैरिड मैन हूं तो यह कोई बड़ी बात नहीं है।

47

चैट शो में वरुण धवन ने पुरुषों को कुछ टिप्स भी दिए। उन्होंने कहा कि मैं अपनी पत्नी को तब से डेट कर रहा हूं जब हम स्कूल-कॉलेज में थे। इसलिए आपको उसे हंसाने, लुभाने और अच्छा फील कराने के लिए कुछ स्पेशल करना होता है। 

57

आपको बता दें कि पिछले साल यानी 2021 में वरुण धवन ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से शादी की थी। उन्होंने कहा कि लेकिन मेरी पत्नी उनसे यह सब कहने से खुश होने वाली नहीं है। फिर उन्होंने कहा- सॉरी नताशा।

67

इस दौरान अनिल कपूर, वरुण धवन की बातों से काफी इम्प्रेस हुए। उन्होंने कहा- तुम बहुत कुछ जानते हो। इस दौरान दोनों अपने लाइफ पार्टनर को लेकर भी बात की और कहा कि वे पत्नी को धोखा देने में विश्वास नहीं रखते है। 
 

77

आपको बता दें कि अनिल कपूर और वरुण धवन ने इस साल आई फिल्म जुग जुग जियो में साथ काम किया था। फिल्म में दोनों ने बाप-बेटे का रोल प्ले किया था। फिल्म में उनके साथ कियारा अडवाणी और नीतू कपूर भी थे। फिल्म को करन जौहर ने प्रोड्यूस किया था। 

 

ये भी पढ़ें

TOP 5 फिल्में जिसने की Weekend पर तगड़ी कमाई, ब्रह्मस्त्र लिस्ट से OUT, इन 3 स्टार्स के भी अते-पते नहीं

इन 7 फिल्मों का VFX बजट हिला देगा दिमाग, पर Brahmastra के धांसू सीक्वेंस की कीमत जान उड़ जाएंगे होश

कार से उतरी मलाइका अरोड़ा ने पहना था सिर्फ शर्ट, देखते ही उड़े सबके होश, लोगों ने पूछा- कहां है पैंट ?

ढंग से हिंदी तक नहीं बोल पाती ये 8 बॉलीवुड एक्ट्रेस, 4 हुई सुपर फ्लॉप तो 2 छोड़कर जा चुकी इंडस्ट्री

जितना Brahmastra ने 3 दिन में कमाया, उतना आलिया भट्ट की ये 10 फिल्में लाइफटाइम में नहीं कमा पाई

10 फिल्में जो 3 दिन में पहुंची 100 करोड़ CLUB में, लिस्ट में आमिर-सलमान-SRK शामिल पर गायब ये 2 दिग्गज

Recommended Stories