ब्वॉयफ्रेंड के साथ लिपलॉक करती दिखी जैकी श्रॉफ की बेटी तो ऐसा था भाई टाइगर का रिएक्शन

Published : Jun 07, 2020, 09:02 AM IST

मुंबई. टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ ने इंस्टाग्राम पर ब्वॉयफ्रेंड इबन संग कुछ फोटोज शेयर किए हैं। इसमें दोनों लिपलॉक करते दिख रहे हैं। इनकी इस तस्वीरों पर तमाम सेलेब्स के रिएक्शन आ रहे हैं। इसके साथ ही भाई टाइगर की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। सोशल मीडिया पर अक्सर दोनों भाई-बहन के बीच बॉन्ड देखने के लिए मिलता है। ऐसे में इस बार कृष्णा की लिपलॉक वाली फोटो पर टाइगर का जबरदस्त रिएक्शन देखने के लिए मिला। 

PREV
15
ब्वॉयफ्रेंड के साथ लिपलॉक करती दिखी जैकी श्रॉफ की बेटी तो ऐसा था भाई टाइगर का रिएक्शन

दरअसल, इंस्‍टाग्राम पर कृष्‍णा ने अपने बॉयफ्रेंड एबन हायम्‍स के साथ कुछ तस्‍वीरें शेयर कीं जो इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत रही हैं। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि टाइगर इन फोटोज से इम्प्रेस नहीं हुए क्‍योंकि उन्‍होंने उस पर उल्‍टी करने वाला इमॉटिकॉन कॉमेंट किया। वहीं, दूसरी तरफ एबन ने तस्‍वीरों पर हार्ट वाले इमॉटिकॉन्‍स बनाए।

25

बता दें, कृष्‍णा और एबन अपने रिलेशनशिप पर बात करने को लेकर भी हिचकिचाते नहीं हैं। लॉकडाउन के बाद से दोनों साथ ही में रह रहे हैं। बात करें कृष्‍णा की तो उनका बॉन्‍ड अपने पिता जैकी श्रॉफ के साथ भी काफी अच्‍छा है।

35

जैकी हाल ही में अपने फार्महाउस से घर लौटे हैं, जहां वो लॉकडाउन के कारण फंसे हुए थे। कृष्‍णा और जैकी कुछ वक्‍त पहले बारिश की सुबह साइकलिंग करने भी निकले थे। इसका वीडियो कृष्‍णा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था।

45

कृष्णा श्रॉफ ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी मम्मी आयशा भी इबन से मिल चुकी हैं। यह पहली बार नहीं है जब कृष्णा ने इबन के साथ अपनी फोटो शेयर की है।

55

दोनों को लेकर मीडिया में खबरें ये भी है कि कृष्णा और इबन ने गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है। हालांकि, इसे लेकर दोनों में से किसी ने भी कुछ नहीं कहा है। दोनों एक-दूसरे को पिछले एक साल से डेट कर रहे हैं। 
 

Recommended Stories