kiara advani को तन्हा छोड़ सिद्धार्थ मल्होत्रा Kriti Sanon का उठाने लगे ड्रेस, देखें हैरान करने वाली तस्वीरें

Published : Mar 14, 2022, 12:09 AM IST

मुंबई.  हैलो हॉल ऑफ फेम अवार्ड 2022 का आयोजन किया गया। इस  अवार्ड्स की शाम में बॉलीवुड जगत के कई सितारें शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान सबसे ज्यादा जिन्होंने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा वो थे सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra), कृति सेनन (Kriti Sanon) और कियारा आडवाणी (kiara advani)। तीनों बेहद ही खूबसूरत अंदाज में इस अवार्ड फंक्शन में पहुंचे। लेकिन ट्विस्ट ये हैं कि सिद्धार्थ मल्होत्रा इस बार कियारा के साथ नहीं बल्कि कृति सेनन के साथ नजर आए वो भी अलग अंदाज में। आइए नीचे देखते हैं इनकी तस्वीरें...

PREV
17
kiara advani को तन्हा छोड़ सिद्धार्थ मल्होत्रा Kriti Sanon का उठाने लगे ड्रेस, देखें हैरान करने वाली तस्वीरें

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कृति सेनन अवॉर्ड फंक्शन में एक साथ नजर आए। दोनों एक दूसरे के साथ मस्ती करते दिखाई दिए। दोनों बेहद ही खूबसूरत ड्रेस में नजर आए।

27

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ब्लैक वॉलवेट सूट और व्हाइट शर्ट पहन रखा था। वो इस ड्रेस में इतने हैंडसम लग रहे थे कि उन्हें देखकर वहां मौजूद लड़कियों की सांसे अटक गई थी।

37

लेकिन सिद्धार्थ की नजरें जिस पर थी वो कृति सेनन थीं। कृति सेनन महफिल में कुछ ऐसा पहन कर आई थी जिसे संभालते उन्हें नहीं बन रहा था। कृति ने लाइट पर्पल कलर का गाउन पहना था जो आगे से शॉर्ट और पीछे से काफी लंबी थी। 

47

ऑफ सोल्डर फर वाली गाऊन के साथ कृति ने अपने बालों का जुड़ा बनाया था। इसके साथ एयरिंग का पेयर किया था। वो इस ड्रेस में बेहद प्यारी लग रही थीं।

57

लेकिन उनका ड्रेस इतना भारी था कि उसे ठीक करने में सिद्धार्थ मल्होत्रा समेत कुछ और लोग लगे नजर आए। कृति इस ड्रेस में थोड़ी परेशान भी नजर आईं। 

67

सिद्धार्थ मल्होत्रा एक दो बार नहीं बल्कि कई बार ड्रेस ठीक करते दिखाई दिए। वहीं अदाकारा ये देखकर हंस भी रही थीं। 

77

वहीं इस अवॉर्ड फंक्शन में कियारा आडवाणी भी पहुंची। उन्होंने हाई स्लिट गोल्डन गाउन पहन रख था।  डीप नेक ड्रेस में वो अपनी क्लीवेज प्लांट करती नजर आईं। उन्होंने भी अपने बालों का जुड़ा बना रखा था। पूरे लुक में वो बेहद ग्लैमरस लग रही थी। 

और पढ़ें:

AAMIR KHAN BIRTHDAY: जब आमिर खान को लोगों ने मारे थे 53 लाख थप्पड़! जानें पूरा माजरा

THE KASHMIR FILES में 20 लोगों का कत्ल करने वाले बिट्टा का दिखाया गया है असली वीडियो, रियल सीन्स कर रहा विचलित

The Kashmir Files को लेकर बॉलीवुड पर भड़कीं कंगना रनौत, कह दी ये बड़ी बात

दिव्या दत्ता समेत ये एक्ट्रेसेस ब्रेस्ट साइज को लेकर हो चुकी हैं बॉडी शेमिंग की शिकार

Read more Photos on

Recommended Stories