10 साल में हो जाएगा प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास का तलाक, KRK ने की भविष्यवाणी तो भड़के लोगों का चढ़ा पारा

Published : Jul 12, 2021, 01:00 PM IST

मुंबई. कमाल आर खान यानी केआरके (KRK) विवाद का दूसरा नाम है। वे अक्सर कुछ ऐसा कर जाते हैं कि लोगों के निशाने पर आ जाते हैं। सलमान खान (Salman Khan) और मीका सिंह (Mika Singh) से पंगा लेकर सुर्खियों में आए केआरके फिर से चर्चा में आ गए हैं। हाल ही में उन्होंने भविष्यवाणी की है कि प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनास (Nick Jonas) का 10 साल में तलाक हो जाएगा। केआरके ने अपनी भविष्यवाणियों की सीरीज सोशल मीडिया पर शेयर की। जिसमें प्रियंका और निक के तलाक की भविष्यवाणी कर डाली है। उन्होंने दावा किया है कि कपल का तलाक अगले 10 साल में हो जाएगा। उनके इस बयान के बाद लोग उनपर जमकर भड़क रहे है और उन्हें खरी खोटी सुना रहे हैं। नीचे पढ़े केआरके ने अपने ट्वीट्स में क्या लिखा और लोगों ने कैसे अपना गुस्सा निकाला...

PREV
19
10 साल में हो जाएगा प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास का तलाक, KRK ने की भविष्यवाणी तो भड़के लोगों का चढ़ा पारा

केआरके ने अपनी 6 भविष्यवाणियों की सीरीज के तीसरे ट्वीट में लिखा- अगले 10 सालों में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस का तलाक हो जाएगा। एक यूजर ने उनके ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा- हमें शादीशुदा जोड़ों को हमेशा साथ रहने की दुआ देनी चाहिए। न कि इस तरह से बद्दुआ देनी चाहिए। एक अन्य ने कमेंट करते हुए लिखा- ये कुछ ज्यादा ही हो गया। उन्हें इस तरह किसी के बारे में निगेटिव नहीं बोलना चाहिए। 

29

इसी तरह एक यूजर ने कहा- आप कभी तो किसी के बारे में अच्छा बोल दिया करो। एक यूजन ने लिखा- आपको यह सिखाया जाना चाहिए कि सीमाओं के अंदर कैसे रहा जाता है। वे कुछ भी करें लेकिन आपको किसी की पर्सनल लाइफ पर कमेंट करने का कोई हक नहीं है।
 

39

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने सोना रेस्त्रां की वजह से चर्चा में बनी हुई है। प्रियंका के सोना रेस्त्रां की शुरुआत इसी साल मार्च के आखिर में हुई थी। रेस्त्रां के ओपन‍िंग की ऑफ‍िश‍ियल अनाउंसमेंट करते हुए उन्होंने कुछ फोटोज शेयर की थीं। इसके साथ ही उन्होंने रेस्त्रां के अंदर की फोटोज भी शेयर की थीं।

49

प्र‍ियंका ने फोटो शेयर करते हुए लिखा था- न्यूयॉर्क के बीचोंबीच भारत का अहसास करने के लिए अब और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकती। ये एक टीम की मेहनत है, जिसमें मीनाक्षी गोयल, डेविड रैबिन और शेफ हरि नायक के साथ मेन्यू पर चर्चा, स्वाद चखने और इंटीरियर डेकोरेशन के फैसले से लेकर रेस्त्रां के परफेक्ट नाम तक कई चीजें शामिल हैं।

59

कुछ दिनों पहले प्रियंका अपनी किताब अनफिनिश्ड में किए गए इंटरेस्टिंग खुलासों को लेकर चर्चा में आई थी। इसके बाद उन्होंने अमेरिकी टीवी एंकर ओपरा विनफ्रे को इंटरव्यू दिया।

69

प्रियंका चोपड़ा ने ओपरा विनफ्रे के साथ इंटरव्यू में अपनी किताब Unfinished के अलावा अपने बचपन और दूसरे मुद्दों पर बात की। इंटरव्यू में ओपरा ने जब प्रिंयका को बचपन में मिली स्प्रिचुअल चीजों के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा था- मुझे लगता है कि भारत में रहते हुए आध्यात्म से न जुड़ पाना बेहद कठिन है। आप ठीक कह रही हैं। तमाम धर्मों के साथ जो हमारे आसपास हैं, ये वहां के लोगों में समाया हुआ है।

79

बता दें कि प्रियंका फिल्मों में एक्ट‍िंग के अलावा प्रोडक्शन भी करती हैं। पर्पल पेबल्स प‍िक्चर्स नाम से एक्ट्रेस का प्रोडक्शन हाउस है। इसके बैनर तले वो वेंट‍िलेटर, सर्वन, पाहुना, फायरबैंड, पानी, द स्काई इज प‍िंक, द व्हाइट टाइगर जैसी फिल्में प्रोड्यूस कर चुकी हैं।

89

प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिकी सिंगर निक जोनास से दिसंबर, 2018 में शादी की थी। दोनों की शादी जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से संपन्न हुई थी। शादी के बाद कपल ने तीन अलग-अलग रिसेप्शन दिए थे, जिनमें बॉलीवुड, उद्योग और राजनीतिक जगत की हस्तियां पहुंचीं थीं।

99

वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका फिल्म 'टेक्स्ट फॉर यू' की शूटिंग लंदन में खत्म कर चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने दूसरी फिल्म मैट्रिक्स की भी शूटिंग खत्म कर ली है। उनकी अपकमिंग फिल्मों में 'वी कैन बी हीरोज', 'द मैट्र‍िक्स 4' शामिल है। इससे पहले प्रियंका फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' में राजकुमार राव के साथ नजर आई थीं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories