दिल्ली दंगों पर सलमान, शाहरुख और आमिर खान की चुप्पी पर एक्टर ने उठाए सवाल, कही ये बात

मुंबई। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में नार्थ-ईस्ट दिल्ली में हुए दंगों के बाद अब बॉलीवुड सेलेब्स के रिएक्शन भी आ रहे हैं। इसी सिलसिले में एक्टर-प्रोड्यूसर और फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। केआरके ने दिल्ली दंगों के मामले में बॉलीवुड के ए-लिस्टर्स सलमान, शाहरुख और आमिर खान की चुप्पी को लेकर भी सवाल उठाया है। इस मामले पर उन्होंने खान तिकड़ी पर जमकर निशाना साधा है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 1, 2020 8:48 AM IST / Updated: Mar 02 2020, 01:20 PM IST

18
दिल्ली दंगों पर सलमान, शाहरुख और आमिर खान की चुप्पी पर एक्टर ने उठाए सवाल, कही ये बात
केआरके ने दिल्ली दंगों में बॉलीवुड के खान्स सलमान, शाहरुख और आमिर खान की चुप्पी पर सवाल खड़े करते हुए ट्वीट किया है।
28
क्या बोले केआरके : केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा- "बहुत से लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं दिल्ली हिंसा पर क्यों नहीं बोल रहा हूं। इस मामले पर अगर सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान जैसे लोग कुछ नहीं बोल रहे हैं तो फिर मुझे क्यों बीच में बोलना चाहिए? सलमान खान तो बीइंग ह्यूमन भी चलाते हैं तो वह कुछ क्यों नहीं बोलते हैं। हर कोई मतलबी है और अपने लिए जी रहा है, यही सच्चाई है।"
38
केआरके के ट्वीट पर भड़के लोग : केआरके के ट्वीट के बाद लोग भड़क उठे और उन्हें ही जमकर खरी-खोटी सुनाई। एक ने कहा- आपके पास खोने को कुछ नहीं है तो आप बोलो, पर इनके पास खोने को बहुत कुछ है। एक और शख्स बोला- तुम्हारा कोई क्या बिगाड़ लेगा लेकिन वो तीनों बोले तो घर बैठ जाएंगे।
48
बता दें कि नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में हुई हिंसा में अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 250 लोग घायल हैं। 167 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 885 लोग हिरासत में हैं।
58
पुलिस ने ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसी सोशल मीडिया साइट्स पर भड़काऊ पोस्ट लिखने के लिए 13 मामले दर्ज किए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा था कि अवैध और आपत्तिजनक सामग्री का प्रसार करने के लिए कई सोशल मीडिया अकाउंट बंद कर दिए गए हैं।
68
सोशल मीडिया और प्रिंट मीडिया को ऑनलाइन प्लेटफार्म का जिम्मेदारी से इस्तेमाल करने के निर्देश जारी किए गए हैं। दिल्ली हिंसा की जांच करने के लिए दो एसआईटी का गठन किया गया है। एक का नेतृत्व डिप्टी पुलिस कमिश्नर जॉय टिर्की करेंगे और दूसरी टीम का नेतृत्व डीसीपी राजेश देव करेंगे।
78
दोनों टीमों की SIT में सहायक पुलिस आयुक्त रैंक के चार अधिकारी भी होंगे और जांच की निगरानी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बीके सिंह करेंगे।
88
बता दें कि इससे पहले जावेद अख्तर ने दिल्ली हिंसा के मुख्य आरोपी ताहिर हुसैन के सपोर्ट में ट्वीट किया था, जिसके बाद लोगों ने जावेद अख्तर को जमकर ट्रोल किया था।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos