प्रेग्नेंट है 'कुमकुम भाग्य' की एक्ट्रेस, पति के साथ फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, जून में होगी डिलिवरी

Published : Apr 23, 2020, 05:03 PM IST

मुंबई। पॉपुलर टीवी सीरियल 'कुमकुम भाग्य' में आलिया मेहरा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शिखा सिंह प्रेग्नेंट हैं। शिखा ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वो पति करन शाह के साथ नजर आ रही हैं। फोटो के साथ शिखा ने कैप्शन में लिखा- Boom Boom Ciao. बता दें कि शिखा सिंह ने ब्वॉयफ्रेंड करन शाह के साथ 1 मई, 2016 को शादी की थी। यह शादी गुजराती रीति-रिवाज से हुई थी।

PREV
18
प्रेग्नेंट है 'कुमकुम भाग्य' की एक्ट्रेस, पति के साथ फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, जून में होगी डिलिवरी

शिखा सिंह और उनके पति करन भी नन्हें मेहमान के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही करन शाह ने सोशल मीडिया के जरिए ये खुशखबरी फैन्स के साथ शेयर की थी।

28

बता दें कि शिखा सिंह जून में अपने पहले बेबी को जन्म दे सकती हैं। शिखा के मुताबिक बेबी के आने के बाद हम लोग पूरी तरह से सेल्फ-आइसोलेशन में होने वाले हैं।
 

38

प्रेग्नेंसी अनाउंस करने के बाद से शिखा को फैंस और सेलेब्स की तरफ से सोशल मीडिया पर जमकर बधाइयां मिल रही हैं। दोनों की इन खूबसूरत तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

48

बता दें कि शिखा के पति करन शाह पेशे से पायलट हैं। शादी से पहले शिखा और करन ने एक-दूसरे को करीब 4 साल तक डेट किया था।

58

शिखा के मुताबिक, करन बेहद समझदार पार्टनर हैं और मेरे काम को समझते हैं। दरअसल, कहीं न कहीं वे भी एक इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं और जानते हैं कि वर्किंग ऑवर्स कितने इरेटिक होते हैं। 

68

एक इंटरव्यू में शिखा ने बताया कि मैंने प्रोडक्शन हाउस को पहले ही बता दिया था कि मैं प्रेग्नेंसी के चलते अप्रैल के आसपास ब्रेक लूंगी। वो इस पर एग्री भी हो गए थे लेकिन इसी बीच कोरोना आ गया। मैं मार्च से ही ब्रेक पर हूं। 

78

टीवी शो 'लेफ्ट राइट लेफ्ट' से करियर की शुरुआत करने वाली शिखा 'मेरी डोली तेरे अंगना', 'न आना इस देश लाडो', 'फुलवा', 'ससुराल सिमर का' और 'महाभारत' जैसे शोज में भी नजर आ चुकी हैं।

88

पति करन शाह के साथ एक्ट्रेस शिखा सिंह। 

Recommended Stories