कोरोना की वजह से अक्षय की एक्ट्रेस ने खोया करीबी दोस्त, मौत के एक महीने बाद यादकर हुई इमोशनल

मुंबई. भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है। इस जानलेवा वायरस के अब तक कई मामले सामने आ चुके हैं। इस पर काबू पाने के लिए सरकार ने पहले देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन 14 अप्रैल तक लगाया था। इसके बाद इसे बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया गया है। ऐसे में देश के माहौल को लेकर अक्षय कुमार के साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस लारा दत्ता ने चिंता जाहिर की है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 19, 2020 7:05 AM IST
18
कोरोना की वजह से अक्षय की एक्ट्रेस ने खोया करीबी दोस्त, मौत के एक महीने बाद यादकर हुई इमोशनल

लारा दत्ता ने हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उनका करीबी दोस्त इस बीमारी के चलते जान दे चुका है। एक्ट्रेस द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के मुताबिक उन्होंने कोरोना वायरस के कारण एक करीबी दोस्त को खोया है। मार्च के बीच कोरोना इन्फेक्शन से उसकी मौत हुई है। 

28

लारा का कहना था कि वो कोरोना संक्रमित होने से पहले पूरी तरह से स्वस्थ था। उसको किसी तरह की कोई बीमारी नहीं थी और ना ही वो बुजुर्ग था। अगर लोग ये सोच रहे हैं कि कोरोना वायरस सिर्फ बुजुर्गों को होता है तो ऐसा नहीं है और लोग गलत सोच रहे हैं। 

38

इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने बताया कि मौत के करीब 17 दिन पहले उन्होंने अपने दोस्त को स्वस्थ देखा था, लेकिन वायरस से संक्रमित होने के बाद उसकी मौत हो गई। लारा कहती हैं कि इस जीवन का कोई भरोसा नहीं है। भले ही सब इस समय ठीक हैं, लेकिन किसी को ये पता नहीं कि कल किसी के साथ क्या हो सकता है। 

48

देश के हालात को लेकर एक्ट्रेस कहती हैं कि दुनियाभर में जिस तरह का माहौल चल रहा है उसे देख उन्हें नहीं पता आने वाले 3 और 5 हफ्तों में उनके साथ क्या होगा। उन्हें जो वक्त मिला है इसको सभी को अच्छे से बिताना चाहिए। परिवार के साथ एन्जॉय करो और खुश रहो। 

58

बता दें, लारा दत्ता इन दिनों लॉकडाउन के चलते अपने घर में पति और बेटी के साथ समय बिता रही हैं। शुक्रवार को उन्होंने परिवार के साथ अपना जन्मदिन भी मनाया। लारा दत्ता के पति भारतीय टेनिस स्टार महेश भूपति ने बेहद खास तरीके से लारा का जन्मदिन मनाया। 

68

बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थीं, लेकिन अब लारा दत्ता ने इस खुलासे से सभी को हैरान कर दिया है। 

78

बता दें, दुनिया भर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 22 लाख 40 हज़ार से ज़्यादा पहुंच गई है। अब तक 1 लाख 54 हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई है। 

88

फोटो सोर्स- गूगल।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos