पलभर के लिए भी दीदी को नहीं छोड़ा अकेला, Lata Mangeshkar के अंतिम सफर पर साथ रही दोनों बहनें आशा-ऊषा

Published : Feb 06, 2022, 05:33 PM IST

मुंबई. लीजेंड सिंगर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने 92 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके निधन से हर कोई दुखी है। आमजन से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक उनको श्रद्धांजलि दे रहे है। उनकी अंतिम यात्रा उनके घर से शिवाजी पार्क के लिए निकल गई है। उनके पार्थिव शरीर को फूलों से सजे ट्रक में रखकर लाया जा रहा है। उनकी दोनों छोटी बहने आशा और ऊषा मंगेशकर हर उनके साथ है। दोनों के चेहरे पर दीदी को खोने का गम साफ नजर आ रहा है। वहीं, दूसरी ओर शिवाजी पार्क में लता जी के अंतिम संस्कार की तैयारियां करीब-करीब पूरी हो चुकी है। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी अंत्येष्टी शाम 6.30 बजे की जाएगी। नीचे देखें लता मंगेशकर के अंतिम यात्रा की फोटोज...

PREV
17
पलभर के लिए भी दीदी को नहीं छोड़ा अकेला, Lata Mangeshkar के अंतिम सफर पर साथ रही दोनों बहनें आशा-ऊषा

बता दें कि लता जी को श्रद्धांजलि देने अमिताभ बच्चन, श्वेता बच्चन, नितिन मुकेश, उर्मिला मातोंडकर, जावेद अख्तर, अनुपम खेर, भूषण कुमार, अशोक पंडित, आशुतोष गोवारिकर, श्रद्धा कपूर सहित कई सेलेब्स उनके घर पहुंचे। 

27

लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर जिस ट्रक से शिवाजी पार्क लाया जा रहा है उसमें उनके साथ दोनों आशा और ऊषा भी है। वे पलभर के लिए भी अपनी दीदी को अकेला नहीं छोड़ रही है।

37

लता मंगेशकर के अंतिम दर्शन करने बड़ी संख्या में लोग शिवाजी पार्क पहुंच चुके हैं। यहां उनकी अंत्येष्टी में पीएम मोदी भी शामिल होने दिल्ली से रवाना हो चुके हैं।

47

लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर लाया जा रहा है। बता दें कि उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। 

57

शिवाजी पार्क में लता जी के अंतिम संस्कार की तैयारियां करीब-करीब पूरा हो चुकी है। शिवाजी पार्क में कई सेलेब्स और फैन्स मौजूद है।

67

शिवाजी पार्क में अंत्येष्टी की तैयारी करने पंडितों का दल भी पहुंच चुका है। सभी मिलकर अंतिम संस्कार ही तैयारियां कर रहे हैं। 

77

शिवाजी पार्क में लता जी के बड़े-बड़े कटआउट्स भी लगाएं गए हैं। उनकी अंतिम यात्रा से जुड़ी कई सारी फोटोज सोशल मीडिया पर वारल हो रही है।

 

ये भी पढ़ें
निधन के बाद सामने आई Lata Mangeshkar की पहली फोटो, तिरंगे में लिपट आखिरी सफर पर निकलीं स्वर कोकिला

Lata Mangeshkar के अंतिम संस्कार की तैयारियां, पति संग पहुंची Urmila Matondkar, दुखी नजर आए नितिन मुकेश

बेटी संग Lata Mangeshkar के घर पहुंचे Amitabh Bachchan, चेहरे पर उदासी और सिर झुकाए आए नजर, ये भी दिखे

घर पहुंचा Lata Mangeshkar का पार्थिव शरीर, जावेद अख्तर-अनुपम खेर पहुंचे दर्शन करने, जीतेंद्र की पत्नी भी दिखी

आखिर क्यों मजरूह सुल्तानपुरी पहले चखते थे Lata Mangeshkar का खाना, जानें इसके पीछे की चौंकाने वाली वजह

इतने करोड़ की प्रॉपर्टी की मालकिन थीं Lata Mangeshkar, वीर जारा के लिए यश चोपड़ा ने गिफ्ट की थी मर्सडीज कार

Lata Mangeshkar Passes Away: कोरोना के बाद निमोनिया ने ली लता मंगेशकर की जान, हमेशा के लिए मौन हुई सुरीली आवाज

Lata Mangeshkar ने 8 बजकर 12 मिनट पर ली आखिरी सांस, पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

Read more Photos on

Recommended Stories