मुंबई. लीजेंड सिंगर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने 92 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके निधन से हर कोई दुखी है। आमजन से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक उनको श्रद्धांजलि दे रहे है। उनकी अंतिम यात्रा उनके घर से शिवाजी पार्क के लिए निकल गई है। उनके पार्थिव शरीर को फूलों से सजे ट्रक में रखकर लाया जा रहा है। उनकी दोनों छोटी बहने आशा और ऊषा मंगेशकर हर उनके साथ है। दोनों के चेहरे पर दीदी को खोने का गम साफ नजर आ रहा है। वहीं, दूसरी ओर शिवाजी पार्क में लता जी के अंतिम संस्कार की तैयारियां करीब-करीब पूरी हो चुकी है। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी अंत्येष्टी शाम 6.30 बजे की जाएगी। नीचे देखें लता मंगेशकर के अंतिम यात्रा की फोटोज...
बता दें कि लता जी को श्रद्धांजलि देने अमिताभ बच्चन, श्वेता बच्चन, नितिन मुकेश, उर्मिला मातोंडकर, जावेद अख्तर, अनुपम खेर, भूषण कुमार, अशोक पंडित, आशुतोष गोवारिकर, श्रद्धा कपूर सहित कई सेलेब्स उनके घर पहुंचे।
27
लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर जिस ट्रक से शिवाजी पार्क लाया जा रहा है उसमें उनके साथ दोनों आशा और ऊषा भी है। वे पलभर के लिए भी अपनी दीदी को अकेला नहीं छोड़ रही है।
37
लता मंगेशकर के अंतिम दर्शन करने बड़ी संख्या में लोग शिवाजी पार्क पहुंच चुके हैं। यहां उनकी अंत्येष्टी में पीएम मोदी भी शामिल होने दिल्ली से रवाना हो चुके हैं।
47
लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर लाया जा रहा है। बता दें कि उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।
57
शिवाजी पार्क में लता जी के अंतिम संस्कार की तैयारियां करीब-करीब पूरा हो चुकी है। शिवाजी पार्क में कई सेलेब्स और फैन्स मौजूद है।
67
शिवाजी पार्क में अंत्येष्टी की तैयारी करने पंडितों का दल भी पहुंच चुका है। सभी मिलकर अंतिम संस्कार ही तैयारियां कर रहे हैं।
77
शिवाजी पार्क में लता जी के बड़े-बड़े कटआउट्स भी लगाएं गए हैं। उनकी अंतिम यात्रा से जुड़ी कई सारी फोटोज सोशल मीडिया पर वारल हो रही है।