घर पहुंचा Lata Mangeshkar का पार्थिव शरीर, जावेद अख्तर, अनुपम खेर और जीतेंद्र की पत्नी पहुंचे दर्शन करने

Published : Feb 06, 2022, 02:09 PM ISTUpdated : Feb 06, 2022, 02:54 PM IST

मुंबई. जानीमानी सिंगर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के निधन से देश-दुनिया में शोक का लहर है। हर कोई उनके जाने से दुखी है। आमजन से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक लता जी को श्रद्धांजलि दे रहे है। 92 साल की लता जी ने रविवार को सुबह 8 बजकर 12 मिनट पर आखिरी सांस ली। लता जी के निधन पर 2 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। उनका अंतिम संस्कार शिवाजी पार्क में पूरे राजकीय सम्मान के साथ शाम 6.30 बजे किया जाएगा। कुछ मिनट पहले ही उनकी डेड बॉडी को ब्रीच कैंडी अस्पताल से एम्बुलेंस के जरिए घर लाया गया है। उनके के बाहर फैन्स के सेलेब्स की भीड़ जमा है। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए भारी पुलिस बस तैनात किया गया। उनके अंतिम दर्शन करने जावेद अख्तक, अनुपम खेर सहित कई सेलेब्स उनके घर पहुंचे। वहीं, कई सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। नीचे देखें एम्बुलेंस से घर पहुंचा लता मंगेशकर का शव और सेलेब्स की फोटोज...

PREV
18
घर पहुंचा Lata Mangeshkar का पार्थिव शरीर, जावेद अख्तर, अनुपम खेर और जीतेंद्र की पत्नी पहुंचे दर्शन करने

बता दें कि लताजी करीब एक महीने से बीमार थीं। उन्हें 8 जनवरी को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मुंबई के ब्रीच क्रैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लता को कोरोना के साथ ही निमोनिया भी हो गया था। 

28

लता जी को श्रद्धांजलि देने आशुतोष गोवारिकर, जावेद अख्तर और ललित पंडित उनके घर पहुंचे। सभी के चेहरे पर उदासी छाई थी। 

38

गुजरे जमाने के एक्टर जीतेंद्र की पत्नी शोभी कपूर भी लता जी को श्रद्धांजलि देने पहुंची। इस दौरान वे सहारा लेकर चलती नजर आई। 

48

लता जी के घर के बाहर पुलिस बल तो तैनात है ही। साथ ही सेलेब्स भी एक के बाद उनके दर्शन करने पहुंच रहे हैं। 

58

डायरेक्टर मधुर भंडारकर भी लता जी के घर के बाहर नजर आए। उनके साथ कुछ और सेलेब्स भी दिखे। उन्होंने चेहरे पर मास्क पहन रखा था।

68

लता जी श्रद्धांजलि लेने राज ठाकरे भी पहुंचे। बता दें कि लता जी की बॉडी को अंतिम दर्शन के लिए शिवाजी पार्क में रखा जाएगा। 
 

78

जैसी ही लता जी बॉडी अस्पताल से एम्बुलेंस के जरिए घर पहुंची। वहं मौजूद लोगों और पुलिसवालों ने एम्बुलेंस को घेर लिया। 

88

लता जी के घर के बाहर फैन्स के अलावा मीडिया फोटोग्राफर्स और रिपोर्ट्स भी मौजूद है। जब उनकी डेड बॉडी घर पहुंची तो सभी उस पल को अपने कैमरे में कैद करते नजर आए।

 

ये भी पढ़ें
आखिर क्यों मजरूह सुल्तानपुरी पहले चखते थे Lata Mangeshkar का खाना, जानें इसके पीछे की चौंकाने वाली वजह

इतने करोड़ की प्रॉपर्टी की मालकिन थीं Lata Mangeshkar, वीर जारा के लिए यश चोपड़ा ने गिफ्ट की थी मर्सडीज कार

Lata Mangeshkar Passes Away: कोरोना के बाद निमोनिया ने ली लता मंगेशकर की जान, हमेशा के लिए मौन हुई सुरीली आवाज

Lata Mangeshkar ने 8 बजकर 12 मिनट पर ली आखिरी सांस, पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

गायकी ही नहीं इन चीजों में भी महारथी थी Lata Mangeshkar, जानें उनकी जिंदगी से जुड़ी अनकहीं बातें

Lata Mangeshkar और मोहम्मद रफी के बीच नहीं हुई थी 4 साल बात, जानें क्यों इस हिट जोड़ी के बीच आ गई थी दरार

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories