मुंबई. 26वां गोल्ड अवॉर्ड का आयोजन 24 जनवरी को मुंबई में किया गया। इस अवॉर्ड शो में टीवी से लेकर बॉलीवुड के तमाम सितारों ने शिरकत की। टीवी से श्रद्धा आर्या, अंश नूर कौर, हिना खान और अंकिता लोखंडे जैसे तमाम सेलेब्स पहुंचे।
इसके साथ ही बॉलीवुड से चंकी पांड की बेटी अनन्या पांडे, सई मांजरेकर, कुणाल खेमू, प्रनूतन बहल, दिव्या खोसला कुमार, चंकी पांडे, अमायरा दस्तूर, शरद केलकर और रसिका दुग्गल का इवेंट में ग्लैमरस लुक देखने के लिए मिला।
214
इस अवॉर्ड शो में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड शाहीर शेख और बेस्ट एक्ट्रेस का अवाॉर्ड श्रद्धा आर्या को दिया गया। वहीं, टीवी आइकन का मेल और फीमेल अवॉर्ड जेनिफर विनजेट और धीरज धूपर को मिला।
314
इवेंट का हिस्सा बनीं 'मिर्जापुर' स्टार रसिका दुग्गल।
414
रेड साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखीं अंकिता लोखंडे। साथ में दिखे शरद केलकर।
514
ब्लैक कलर की ड्रेस में बेहद हॉट दिखीं अमायरा दस्तूर।
614
शॉर्ट ड्रेस में इवेंट में पोज देती दिखीं दिव्या खोसला कुमार।
714
धीरज धूपर को मिला टीवी आइकन का अवॉर्ड।
814
व्हाइट कलर की शिफॉन सााड़ी में हिना खान ने लूटी महफिल।
914
अवॉर्ड शो में गाउन में पहुंची कृति खरबंदा।
1014
ब्लैक और गोल्ड गाउन में बेहद खूबसूरत नजर आईं नूतन की पोती प्रनूतन।
1114
अवॉर्ड लेकर पोज देती नजर आईं सलमान खान की एक्ट्रेस सई मांजरेकर। उन्होंने सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वो महेश मांजरेकर की बेटी हैं।