सलमान खान से शादी के सवाल पर भड़की गर्लफ्रेंड यूलिया फिर कह दिया कुछ ऐसा सुनकर सभी रह गए शॉक्ड

Published : May 08, 2020, 05:22 PM ISTUpdated : May 11, 2020, 10:13 AM IST

मुंबई. देशभर कोरोना की वजह 17 मई तक लॉकडाउन घोषित किया गया है। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने घरों में हैं। वहीं, सलमान खान 25 मार्च यानी जब से लॉकडाउन लगा है तभी से वे अपने पनवेल वाले फॉर्महाउस में है। वे जहां अकेले नहीं बल्कि उनके साथ जैकलीन फॉर्नाडिज, गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर, सलमान की बहन अर्पिता, बहनोई आयुष शर्मा, भांजा, भांजी और कुछ फ्रेंड्स भी है। इसी बीच यूलिया वंतूर का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें वे सलमान खान के साथ शादी को लेकर बात रह ही है। उन्होंने सारी बातों को क्लियर कर दिया।

PREV
17
सलमान खान से शादी के सवाल पर भड़की गर्लफ्रेंड यूलिया फिर कह दिया कुछ ऐसा सुनकर सभी रह गए शॉक्ड

सलमान खान के फैन्स उनके शादी करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन, सलमान मीडिया द्वारा पूछे गए इस सवाल को हमेशा टाल देते हैं। 

27

ऐसा कहा जाता है कि सलमान रोमानियन ब्यूटी यूलिया वंतूर को डेट कर रहे हैं। फैन्स को लगा था कि दोनों जल्दी ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ। 

37

एक इंटरव्यू के दौरान के जब यूलिया से पूछा गया कि वह सलमान से कब शादी कर रही हैं। इस पर यूलिया ने थोड़ा नाराज हो गई फिर हंसते हुए कहा- हे भगवान! यह सवाल बार-बार मेरे से पूछा जाता है। मुझे लगता है कि यह सवाल पूछना बेकार है। दो लोग एक-दूसरे के लिए कैसा महसूस करते हैं, यह ज्यादा मायने रखता है।

47

यूलिया ने बताया- एक बार तो ऐसा हो गया था कि मैं जहां भी जाती थी, हर इंटरव्यू में मेरे से यही सवाल पूछा जाता था। यहां तक कि मेरे माता-पिता तक मेरे से यह सवाल पूछने लगे थे- तुम शादी कब कर रही हो?

57

उन्होंने बताया- मैं कहती थी कि मां आप मुझे खुश देखना चाहती हो या फिर शादी करते? मैं कल किसी से भी शादी कर सकती हूं, यह आप जानती हैं। वह आखिरी बार था जब मां ने मेरे से यह सवाल किया। 

67

यूलिया ने कहा- मुझे लगता है कि इंसान के साथ खुश रहना ज्यादा जरूरी है, क्वालिटी टाइम बिताएं और एक कनेक्शन महसूस करें। इंसान के साथ जीवन बिताना महत्वपूर्ण है, पेपर्स पर शादी का ठप्पा लगाना नहीं। 

77

सलमान खान के पनवेल वाले फॉर्महाउस पर यूलिया वंतूर इन दिनों क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही है।
 

Recommended Stories