भूमिका आगे लिखती हैं कि अगर वो किसी के साथ 50 से ज्यादा फिल्में करें और कनेक्ट हो जाएं तो यह आसान नहीं होता। लेकिन, वो खुश हैं कि फिर भी भूमिका काम कर रही हैं। शायद, इसलिए क्योंकि वो अपनी मर्जी का काम कर रही हैं और अच्छे काम में विश्वास रखती हैं। यह सच है कि कई बार आप लोगों को (बॉलीवुड या बाहर के) फोन करते हैं, मेसेज करते हैं और वो आपसे गर्मजोशी से बात करते हैं लेकिन ऐसे लोग भी हैं जो आपके काम को नकार देते हैं या आपको अलग-थलग कर देते हैं... ये दुनिया हर तरह के इंसानों से बनी है।