करवा चौथ पर 'धक धक गर्ल' ने सेलिब्रेट की शादी की 20वीं सालगिरह, पति को KISS कर किया विश: PHOTOS
मुंबई. माधुरी और पति श्रीराम नेने ने गुरुवार को करवा चौथ के दिन अपनी शादी की 20वीं सालगिरह मनाई। दोनों 17 अक्टूबर 1999 को शादी के बंधन में बंधे थे। इस स्पेशल ऑकेशन को मनाने के लिए दोनों फिलहाल सेशल्स में वेकेशन पर गए हुए हैं। सोशल मीडिया पर दोनों अपनी तस्वीरें शेयर की और साथ में खूबसूरत कैप्शन भी लिखकर एक दूसरे को विश किया।
Asianet News Hindi | Published : Oct 18, 2019 5:07 PM / Updated: Oct 18 2019, 05:21 PM IST
बॉलीवुड की 'धक-धक गर्ल' ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की और लिखा "हैप्पी एनिवर्सरी श्रीराम, अभी यहां प्यार और लाइफ को सेलिब्रेट करने के कई साल और हैं"
डॉक्टर नेने ने भी इंस्टाग्राम पर दोनों की फोटो का एक कोलाज बनाकर पोस्ट किया और साथ में प्यारा सा कैप्शन लिखा, "सपने को साथ जीते हुए 20 साल हो गए। हमने साथ में बच्चों को बड़ा किया, साथ ही घर में हंसी-खुशी का माहौल बनाए रखा और सभी के लिए चीजों को बनाया। माधुरी मैं तुम्हारे साथ जिंदगीभर का साथ देखता हूं।"
माधुरी ने एक और फोटो शेयर की जिसमें वे पति नेने को KISS करती नजर आईं। कैप्शन में उन्होंने लिखा "सोलमेट्स फॉरएवर।"
इन तस्वीरों में दोनों बहुत ही अच्छे दिख रहे हैं और माधुरी-श्रीराम के बीच के गहरे प्यार का अंदाजा लगाया जा सकता है। 20 साल के लंबे वक्त के बाद भी दोनों उतने ही यंग और खूबसूरत लगते हैं। इनके दो बेटे अरिन और रयान हैं।
हाल ही में दोनों एक मराठी फिल्म 'पचाक' को को-प्रोड्युस कर रहे हैं। माधुरी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे आखिरी बार इस साल आई करन जौहर की फिल्म 'कलंक' में दिखाई दी थीं।