संजय दत्त को दामाद बनाने तैयार नहीं थे माधुरी के पापा, फिर हुआ कुछ ऐसा कि खुद ही दूर हो गए दोनों

मुंबई। बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार्स है, जिनके प्यार-मोहब्बत के किस्से न सिर्फ उस वक्त सुर्खियों में रहे बल्कि आज भी फिल्मी गलियारों में उनकी चर्चा होती रहती है। इन्हीं में से एक किस्सा है माधुरी दीक्षित और संजय दत्त के प्यार और रोमांस का। बता दें कि 90 के दशक में माधुरी दीक्षित और संजय दत्त लव स्टोरी काफी सुर्खियों में रही थी। 1991 में आई फिल्म 'साजन' की शूटिंग के दौरान संजय और माधुरी की नजदीकियां बढ़ी। फिल्म में रोमांस करते-करते दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे। संजय दत्त उस वक्त शादीशुदा थे, जबकि माधुरी दीक्षित फिल्म इंडस्ट्री में कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ रही थीं। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 15, 2020 5:10 PM IST / Updated: Apr 18 2020, 12:39 PM IST

19
संजय दत्त को दामाद बनाने तैयार नहीं थे माधुरी के पापा, फिर हुआ कुछ ऐसा कि खुद ही दूर हो गए दोनों
संजय दत्त ने 1987 में ऋचा शर्मा से शादी की थी। ऋचा से ही उनकी बेटी त्रिशाला का जन्म हुआ। कुछ सालों बाद ऋचा को ब्रेन ट्यूमर हो गया और वह इलाज के लिए अपनी मां के पास अमेरिका चली गईं। इसी दौरान संजय दत्त का माधुरी दीक्षित के साथ अफेयर शुरू हो गया। वहीं, अमेरिका में ऋचा की 10 दिसंबर , 1996 को मौत हो गई।
 
29
संजय दत्त और माधुरी दीक्षित प्यार में काफी आगे बढ़ चुके थे। एक ओर जहां दोनों शादी करने की प्लानिंग कर रहे थे, वहीं माधुरी के पिता शंकर दीक्षित को संजय दत्त से अपनी बेटी का रिश्ता बिल्कुल भी मंजूर नहीं था। दरअसल, इसके पीछे एक वजह संजय दत्त की बुरी आदतों के अलावा पहले से ही शादीशुदा और एक बेटी का बाप होना भी थी। 
39
माधुरी दीक्षित की फैमिली ने उन पर संजय से रिश्ता तोड़ने के लिए खूब दबाव बनाया। हालांकि माधुरी, उस वक्त संजय दत्त की मोहब्बत में इस कदर डूबी हुई थीं कि किसी भी कीमत पर ये रिश्ता तोड़ने को तैयार नहीं थी। 
49
इसी बीच, फिल्म 'खलनायक' (1993) के दौरान जब संजय दत्त जेल गए तो माधुरी ने अपने आप ही उनसे दूरियां बनाना शुरू कर दी। इसके बाद दोनों ने कभी साथ में काम नहीं किया।
59
संजय दत्त उस वक्त 16 महीने तक जेल में रहे, लेकिन माधुरी एक बार भी उनसे मिलने जेल नहीं गईं। यहीं से दोनों के रिश्ते में दूरी आने लगी। संजय के जेल से बाहर आने के बाद भी माधुरी उनसे मिलने नहीं गईं। 
69
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजय इस बात से इतने नाराज हुए कि उन्होंने माधुरी के साथ फिर कोई फिल्म साइन नहीं की। इस तरह दोनों की लव स्टोरी का दि एंड हो गया।
79
इसके बाद माधुरी से संजय दत्त को लेकर जब भी सवाल हुए तो वे हमेशा चुप ही रहीं। उन्होंने कभी किसी के सामने नहीं कहा कि उनका संजय दत्त से कोई रिश्ता है। कुछ सालों बाद 1999 में माधुरी ने अमेरिका के कार्डियो सर्जन श्रीराम माधव नेने से शादी कर ली और कुछ सालों के लिए अमेरिका चली गईं। 
89
शादी के चार साल बाद मार्च, 2003 में माधुरी दीक्षित ने पहले बेटे अरिन को जन्म दिया। इसके दो साल बाद मार्च, 2005 में वो दूसरी बार मां बनीं और बेटे रेयान को जन्म दिया। 
99
1988 में आई फिल्म 'खतरों के खिलाड़ी' में पहली बार संजय और माधुरी ने साथ में स्क्रीन शेयर की थी। ये फिल्म मल्टीस्टारर थी। इसके बाद दोनों 'कानून अपना अपना' (1989), 'थानेदार' (1990), 'साहिबां' (1993), 'खलनायक' (1993) जैसी फिल्मों में साथ नजर आए। 
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos