जब इस एक्ट्रेस ने उठाया था चौंकाने वाला कदम, पति की खातिर कुर्बान कर दी थी अपनी ये प्यारी चीजें

Published : Sep 22, 2020, 03:52 PM ISTUpdated : Sep 24, 2020, 10:41 AM IST

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput) मौत मामले में बॉलीवुड के ड्रग कनेक्शन के उजागर होते ही फिल्मी हलकों में हलचल मच गई है। इस केस में सामने आई सुशांत की मैनेजर जया साहा की व्हाट्स ऐप चैट में कई स्टार्स के नाम सामने आ रहे हैं। इन स्टार्स में एक्ट्रेसेस के नाम भी सामने आए हैं, जिसमें सारा अली खान (sara ali khan), रकुल प्रीत सिंह (rakul preet singh) से लेकर दीपिका पादुकोण (deepika padukone) और करिश्मा कपूर (karisma kapoor) तक का नाम सामने आ रहा है। इतना ही नहीं, जया साहा की व्हाट्स ऐप चैट में टॉलीवुड सुपरस्टार महेश बाबू (mahesh babu) की पत्नी नम्रता शिरोडकर (namrata shirodkar) के नाम का भी खुलासा हुआ है। ड्रग्स विवाद में नाम आने के बाद नम्रता ने इंस्टास्टोरी पर एक अजीब पोस्ट शेयर की है। 

PREV
19
जब इस एक्ट्रेस ने उठाया था चौंकाने वाला कदम, पति की खातिर कुर्बान कर दी थी अपनी ये प्यारी चीजें

इस पोस्ट के जरिए उन्होंने जिंदगी में खुश रहने और हर पल का जश्न मनाने की नसीहत दी हैं। उन्होंने लिखा- अपनी जिंदगी को प्यार करो। हर चीज की फोटो क्लिक करो। लोगों को बताओ की तुम उन्हें प्यार करते हो। अजनबियों से बात करो। वो चीजें करो जिससे तुम डरते हो। हम सभी एक दिन इस दुनिया को छोड़ जाएंगे और कोई भी कुछ याद नहीं रखेगा। अपनी जिंदगी की कहानी को दुनिया की बेस्ट स्टोरी बनाओ। इस मौके को मत गंवाओ जो तुम्हें मिला है।

29

आपको बता दें कि नम्रता भगवान में काफी विश्वास रखती हैं और हर त्योहार को पूरे जोश से मनाती हैं। नम्रता की आस्था का पता इस बात से ही चलता है जब उन्होंने तिरुमाला के मंदिर में जाकर अपने बाल तक दान कर दिए थे। उस वक्त उनकी ये फोटोज खूब जमकर वायरल हुईं थी।

39

ये बात साल 2016 की है जब नम्रता ने तिरुपति जाकर अपने बाल दान किए। इस दौरान वे अपने पति और बच्चों के साथ तिरुपति के मंदिर दर्शन करने के लिए गई थी।

49

नम्रता की उस वक्त फोटोज खूब वायरल हुईं थी। इस दौरान उन्होंने चुन्नी से अपने सिर को ढक रखा था। 
 

59

नम्रता ने सिर मुड़वाने के बाद भी अपना कॉन्फिडेंस नहीं खोया था और वो हर जगह पूरे आत्मविश्वास के साथ नजर आती थी।

69

कहा जाता है कि नम्रता ने तिरुपति मंदिर में अपने पति और बच्चों के लिए मन्नत मांगी थी, इसीलिए अपने बाल दान किए थे।

79

बता दें कि महेश बाबू की पत्नी पूर्व मिस इंडिया और बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकी हैं। 

89

महेश बाबू के साथ अफेयर के बाद नम्रता ने अपना फिल्मी करियर छोड़ दिया था। कहा जाता है कि महेश नहीं चाहते थे कि उनकी पत्नी शादी के बाद काम करें। 

99

नम्रता ने भी अपने प्यार और परिवार की खातिर अपनी कई प्यारी चीजों की कुर्बानी दी। बता दें कि उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। उन्हें संजय दत्त के साथ फिल्म वास्तव में काम किया था। फिल्म में उनके काम की खूब तारीफ हुई थी।

Recommended Stories