इस पोस्ट के जरिए उन्होंने जिंदगी में खुश रहने और हर पल का जश्न मनाने की नसीहत दी हैं। उन्होंने लिखा- अपनी जिंदगी को प्यार करो। हर चीज की फोटो क्लिक करो। लोगों को बताओ की तुम उन्हें प्यार करते हो। अजनबियों से बात करो। वो चीजें करो जिससे तुम डरते हो। हम सभी एक दिन इस दुनिया को छोड़ जाएंगे और कोई भी कुछ याद नहीं रखेगा। अपनी जिंदगी की कहानी को दुनिया की बेस्ट स्टोरी बनाओ। इस मौके को मत गंवाओ जो तुम्हें मिला है।