मुंबई. 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'खोया खोया चांद' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस माही गिल गुरुवार को अपना 44वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। उनका जन्म 19 दिसंबर, 1975 को चंडीगढ़ में हुआ था। डायरेक्टर अनुराग कश्यप की फिल्म 'देव डी' से पहचान मिली थी। वो अपनी फिल्मों के साथ ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रही हैं। उनके बर्थडे के मौके पर एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ के बारे में बता रहे हैं।
माही के पेरेंट्स ने उन्हें करियर के लेकर आजादी दी और उन्होंने महज 17 साल की उम्र में ही शादी कर ली थी। हालांकि. उनकी ये शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली और उनका तलाक हे गया। इसी साल 2019 में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे लिव इन रिलेशनशिप में हैं और उनकी एक बेटी भी है और वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर प्राइवेट भी हैं।
25
माही ने इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने अबी तक शादी नहीं की है, और वे रिलेशनशिप में हैं। माही गिल ने कहा था कि वो इस बात को गर्व से कह सकती हैं कि वो एक बेटी की मां हैं। 2019 अगस्त के महीने में उनकी बेटी तीन साल की हो गई। हालांकि, उन्होंने अभी तक शादी नहीं की।
35
इसके अलावा माही ने कहा कि वो जब चाहे शादी कर सकती हैं लेकिन उन्हें शादी की क्या जरूरत है? एक्ट्रेस का मानना था कि ये सब सोच और समय पर निर्भर करता है। परिवार और बच्चे शादी के बिना भी हो सकते हैं। बिना शादी के बच्चे होने में कोई दिक्कत नहीं है। माही को लगता है कि इसमें कोई दिक्कत है, शादी खूबसूरत चीज है, लेकिन करनी है या नहीं, यह पर्सनल च्वॉइस है।
45
माही सलमान खान की फिल्म 'दबंग 2' में काम करने को लेकर आज भी अफसोस जताती हैं। उस फिल्म में उन्होंने अरबाज की पत्नी का रोल प्ले किया था। ये छोटा रोल था। इसके बाद उन्हें बड़े रोल की बजाय छोटे रोल ऑफर होने लगे थे। फिर उन्हें 'दबंग 3' के लिए अप्रोच नहीं किया गया। बहरहाल, माही संजय दत्त की फिल्म 'साहेब बीवी और गैंगस्टर 3' में नजर आई थीं। इसमें उन्होंने संजय दत्त और जिम्मी शेरगिल के अपोजिट रोल प्ले किया था।
55
इन सबके अलावा माही वेबसीरीज और कई अन्य प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।