Published : Jun 09, 2022, 03:08 PM ISTUpdated : Jun 09, 2022, 03:33 PM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क. 90 के दशक की एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) को लेकर एक चौंकाने वाली बात सामने आई है। सामने आ रही जानकारी की मानें तो महिमा ब्रेस्ट कैंसर के जूझ रही है। अनुपम खेर (Anupam Kher) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है कि जिसमें वे महिमा से उनकी बीमारी को लेकर बात कर रहे है। शेयर किए वीडियो में महिमा को पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है। आपको बता दें कि वीडियो में अपनी बीमारी के बारे में बात करते-करते महिमा काफी इमोशनल भी नजर आई। बात महिमा की पर्सनल लाइफ की करें तो वे लंबे समय से फिल्मों से दूर है। उनकी एक बेटी है जिसका नाम अरियाना (Ariana) है और जो दिखने में बेहद खूबसूरत है। नीचे देखें महिमा चौधरी की बेटी अरियाना की कुछ खूबसूरत फोटोज...
आपको बता दें कि महिमा चौधरी की बेटी अरियाना 15 साल की है और लाइमलाइट से दूर ही रहना पसंद करती है। कुछ साल पहले अरियाना मम्मी के साथ स्पॉट हुई और फोटोग्राफर्स यकीन नहीं कर पाए थे कि ये महिमा की बेटी है।
27
महिमा चौधरी की बेटी अरियाना खूबसूरती में मां को भी टक्कर देती है। पति बॉबी मुखर्जी से अलग होने के बाद महिमा ने अकेले की बेटी की परवरिश की है।
37
महिमा चौधरी अपनी बेटी अरियाना के काफी करीब है। मां-बेटी की बीच बॉन्डिंग भी देखने लायक है। दोनों को हमेशा साथ ही देखा जाता है।
47
आपको बता दें कि महिमा चौधरी ने 2006 में बिजनेसमैन बॉबी मुखर्जी से शादी की थी। 2007 में उन्होंने बेटी अरियाना को जन्म दिया था। शादी के कुछ साल पति-पत्नी के बीच अनबन शुरू हो गई थी।
57
महिमा चौधरी और बॉबी मुखर्जी के बीच वक्त के साथ-साथ रिश्ते बिगड़ते चले गए और आखिरकार दोनों ने 2013 में तलाक ले लिया। तलाक के बाद महिमा को बेटी कस्टडी मिली।
67
कुछ साल पहले महिमा चौधरी ने अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर बात की थी। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके और पति के साथ छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़े होने लगे थे। इसी टेंशन की वजह से उनका 2 बार मिसकैरेज भी हुआ था।
77
आपको बता दें कि महिमा चौधरी का असली नाम रितु चौधरी है। लेकिन जब डायरेक्टर सुभाष घई ने उन्हें फिल्म परदेस से लॉन्च किया तो उनका नाम बदलकर महिमा चौधरी रख दिया। इस फिल्म में वे शाहरुख खान के साथ नजर आई थी।