Published : Jan 01, 2020, 11:04 AM ISTUpdated : Jan 03, 2020, 02:38 PM IST
मुंबई. देश-दुनिया में नए साल का जश्न धूमधाम से मनाया गया। आमजनों की तरह बॉलीवुड सेलेब्स ने भी न्यू ईयर अपने -अपने अंदाज में सेलिब्रेट किया। मलाइका अरोड़ा ने बहन और फैमिली के साथ गोवा में नए साल का जश्न मनाया। जश्न मनाते उनकी कुछ फोटोज सामने आईं है। एक फोटो में वे बहन अमृता के पति शकील लड़क के गले में बाहें डाले रोमांटिक नजर आ रही है। वहीं एक फोटो में वे फ्रेंड्स के साथ बिकिनी में बीच पर मस्ती करती दिख रही है। अमृता ने अपने इंस्टाग्राम पर सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की है। उनके साथ एक्ट्रेस किम शर्मा भी नजर आ रही है।
दूसरी और सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान ने स्विजरलैंड में न्यू ईयर मनाया। वे पति कुणाल खेमू और बेटी इनाया के साथ बीच मस्ती करती नजर आईं। सोही ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है। एक फोटो में इनाया मम्मी-पापा का हाथ समुद्र में खड़े होकर नए साल का स्वागत करतीं नजर आ रही हैं। वहीं, एक अन्य फोटो में कुणाल पत्नी सोहा को गले लगाते नजर आ रहे हैं।
26
सोहा अली खान ने पति कुणाल खेमू और बेटी इनाया के साथ स्विजरलैंड न्यू ईयर मनाया।
36
गोवा में मलाइका अरोड़ा, किम शर्मा और अमृता अरोड़ा।
46
फ्रेंड्स के साथ गोवा बीच पर मस्ती करतीं मलाइका अरोड़ा।